सुनील मिश्रा
हरिद्वार। महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार द्वारा बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर पुष्पांजलि अर्पित कर गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी को संबोधित करते हुए महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग और स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष मुरली मनोहर ने कहा कि बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी ने देश में संविधान निर्माण कर हर नागरिक को समान अधिकार दिये और महिलाओं को पहली कलम से वोट का अधिकार दिया।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजबीर सिंह और पूर्व अध्यक्ष ओपी चौहान ने कहा कि बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी ने देश ही नहीं पूरे विश्व में भारतीय संविधान का लोहा मनवाया।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोज सैनी और यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष कैश खुराना ने कहा कि आज महापरिनिर्वाण दिवस पर हम यह संकल्प लें कि आज जब देश में संवैधानिक अधिकारों पर प्रहार किया जा रहा है तो हम मजबूती से संविधान के ध्वजवाहक बन उसकी रक्षा करें, यही बाबासाहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। निवर्तमान पार्षद इसरार सलमानी और श्रमिक नेता वीरेंद्र श्रमिक ने कहा कि बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर उनको सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि देश में संविधान के मूल्यों की रक्षा की जाए और देश के संवैधानिक संस्थाओं की रक्षा कर नागरिक अधिकारों की रक्षा की जाएगी।
गोष्ठी में मुख्य रूप से मनोज जाटव, बीएस तेजियान, अशोक गुप्ता, नरेंद्र उपाध्याय, कैलाश प्रधान, निवर्तमान पार्षद शहाबुद्दीन अंसारी, रियाज अंसारी, आकिब मंसूरी, हरजीत सिंह, विकास गुप्ता, प्रकाश जोशी, दीपक गोनियाल, शुभम जोशी अरुण राघव, सुरेंद्र सैनी आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।
More Stories
स्वामी सत्यदेव परिव्राजक जी का स्मृति दिवस श्रद्धापूर्वक मनाया।
‘वन नेशन वन आईडी’ पॉलिसी के तहत 10 लाख से अधिक छात्रों की बनी अपार आईडी
विभिन्न कार्यालयों में डीएम ने फिर की छापेमारी, 31 कार्मिकों को कारण बताओं नोटिस।