Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

श्री गंगा सभा के पदाधिकारियों ने जयंती पर मालवीय जी को किया नमन।

सुनील मिश्रा

हरिद्वार। श्री गंगा सभा (रजि.) हरिद्वार ने आज अपने संस्थापक भारत रत्न महामना पं.मदनमोहन मालवीय जी का जन्मदिवस हरकीपौड़ी पर गंगा पूजन और रुद्राभिषेक कर मनाया।घण्टाघर मालवीय द्वीप पर स्थित मालवीय जी की प्रतिमा का पूजन और माल्यार्पण किया गया।
इस अवसर पर सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम और महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने कहा कि मालवीय जी ने हरिद्वार के तीर्थपुरोहितों के साथ मिलकर 1916 में पहला बाँध विरोधी आंदोलन अंग्रेजों के खिलाफ किया और अंग्रेज़ सरकार को झुकने पर मजबूर किया। वो सनातन धर्म की रक्षा के लिये आजीवन संघर्ष करते रहे। मालवीय जी विश्व के एकमात्र ऐसे व्यक्ति थे जिन्हें महामना की उपाधि से विभूषित किया जाता है।वो एक स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षाविद,भागवत के विद्वान, प्रख्यात वकील होने के साथ ही गरीबों वंचितों एवं शोषितों के अधिकारों के रक्षक भी थे।श्रीगंगा सभा मालवीय जी के आदर्शों ओर विचारों को आगे बढ़ाने के लिए आज भी प्रयत्नशील है।इस अवसर पर सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम, महामंत्री तन्मय वशिष्ठ,उपसभापति मनोज झा, कोषाध्यक्ष अविनाश श्रोत्रिय, स्वागतमन्त्री डॉ सिद्धार्थ चक्रपाणी, समाजकल्याण मंत्री विकास प्रधान,प्रचार मंत्री गोपाल प्रधान, सचिव घाट व्यवस्था वीरेंद्र कौशिक, समाज कल्याण सचिव अवधेश पटुवर, प्रचार सचिव शैलेष मोहन,सचिव गंगा सेवक दल उज्ज्वल पंडित,सुधीर कुएंवाले,अमित शास्त्री,अवनीश सरैया आदि तथा सभा के प्रचारक एवं स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

Share
error: Content is protected !!