शुभम सैनी
हरिद्वार। मेडिकल कॉलेज जगजीतपुर में पिछले कई दिनों से कॉपर चोरी की घटनाएं हो रही थी लेकिन चोरी करने वाला चोर पकड़ में नहीं आ रहा था। आज सिक्योरिट इंचार्ज लोकेंद्र कुमार ने मेडिकल कॉलेज में काम करने वाले मजदूर सुनील को कॉपर चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार मेडिकल कॉलेज, जगजीतपुर में पिछले एक माह से तार से कॉपर चोरी की घटना सामने आ रही थी, तार तो मिल रहा था लेकिन अंदर खाली था। मेडिकल कॉलेज में काम करने वाले ऐसी घटना देखकर हैरान थे कि आखिर तारों से कॉपर की चोरी कौन कर रहा है। आज कॉलेज के सिक्योरिटी इंचार्ज लोकेंद्र कुमार ने कॉलेज में काम करने वाले एक कर्मचारी सुनील को रंगे हाथ पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पूछताछ में आरोपी सुनील ने बताया कि वह तार से कॉपर निकालकर कॉलेज की दीवार के बाहर डाल देता था और मौका लगने पर उसे बेच देता था।
More Stories
सिडकुल में होटल की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का गोरखधंधा, पुलिस ने छापा मार 3 महिलाओं सहित 7 को किया गिरफ्तार।
निकाय मतदाता सूचियों में गड़बड़ी को लेकर कांग्रेस ने सीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन। बीएलओ और सम्बन्धित अधिकारियों के खिलाफ की कार्यवाही की मांग
जिलाधिकारी ने भेल में पेड़ गिरने से हुई दुर्घटना का लिया संज्ञान, मृतका के परिजनों को राहत कोष से मिलेंगे 4 लाख।