आशीष मिश्रा
हरिद्वार। भेल, हरिद्वार में भगत सिंह चौक के पास गिरे विशालकाय वृक्ष की चपेट में आई स्कूटी सवार दो बहनों के मामले में डीएम ने संज्ञान लिया है। जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने तुरंत आपदा राहत कोष से मृतका के परिवार को चार लाख रुपए का मुआवजा देने की निर्देश देते हुए कहा है कि सड़क किनारे खड़े सभी पुराने पेड़ विशेषज्ञों की जांच के बाद हटाए जाएं।
जिलाधिकारी ने बताया कि इस हादसे में दोनों सगी बहनों में से एक सोनिया घायल हो गई थी जिसे जिला अस्पताल में इलाज के बाद तुरंत ऋषिकेश एम्स ले जाया गया जहां उसकी हालत अब सही है। जिलाधिकारी ने एसडीएम अजय वीर सिंह को पीड़ित परिवार से संपर्क में रहने के निर्देश दिए।
मंगलवार को खराब मौसम के बीच शाम 5 बजे करीब भेल में मध्य मार्ग पर भगत सिंह चौक के पास सड़क किनारे लगा विशालकाय पेड़ अचानक गिर गया.. जिसकी चपेट में आई स्कूटी सवार टिबड़ी निवासी 2 बहनें आ गई। जिसमे आंचल की मौत हो गई जबकि सोनिया घायल हो गई।
More Stories
सिडकुल में होटल की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का गोरखधंधा, पुलिस ने छापा मार 3 महिलाओं सहित 7 को किया गिरफ्तार।
निकाय मतदाता सूचियों में गड़बड़ी को लेकर कांग्रेस ने सीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन। बीएलओ और सम्बन्धित अधिकारियों के खिलाफ की कार्यवाही की मांग
इस वार्ड में दोबारा निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेसियों ने मुख्य चुनाव आयुक्त को सौंपा ज्ञापन। मतदाताओं के नाम गायब होने व दोषियों के खिलाफ की कानूनी कार्यवाही की मांग।