![](https://apnelognews.com/wp-content/uploads/2025/02/Compress_20250207_203914_4109.jpg)
ब्यूरो
हरिद्वार। पिछले वर्ष ग्राम शांतशाह थाना बहादराबाद में दलित युवती के साथ हुई रेप की घटना के बाद हत्या मामले में पैरवी कर रहे ग्राम जादौपुरी दौलतपुर निवासी नीरज कुमार पुत्र दयाराम ने थाना बहादराबाद में पुलिस को मुख्य आरोपी सहित कलियर से भाजपा प्रत्याशी रहे जय भगवान सैनी सहित 7 के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने वादी नीरज कुमार की तहरीर पर भाजपा नेता सहित 7 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
https://apnelognews.com/wp-content/uploads/2025/02/IIF1-2025-02-07T190650.761-1.pdf
बहादराबाद थाने में तहरीर देते हुए नीरज कुमार पुत्र दयाराम निवासी ग्राम जादौपुरी दौलतपुर ने लिखा कि उसे पिछले 10 से 15 दिनो से अलग-अलग नंम्बरो से नाबालिक लडकी की हत्या व गैंग रेप के मुकदमें में फैसला कराने के लिए जान से मारने की धमकी दी जा रही है। दिनांक 5 फरवरी को रात्रि 8 बजे मोबाईल नं0 7906357805 से जयभगवान सैनी ने मुझे कहा कि तेरी समझ में बात नहीं आ रही है। तुझे अपनी जान प्यारी नहीं है क्या? तुझे अपने बीवी बच्चो की परवाह नहीं है क्या?या तो फैसला करा दे नहीं तो तुझे जान से मरवा दूगाँ। फिर उसके बाद दिनांक 5 फरवरी को समय लगभग 9 बजे (शाम) को अजय प्रताप सैनी पुत्र श्री तेजपाल सैनी मुझे मेरे घर छोडने के लिए जा रहे थे। तभी आदित्य राज सैनी पुत्र कृष्णपाल सैनी निवासी शान्तरशाह, सौरभ सैनी पत्र कुवरपाल सैनी निवासी बहादरपुर सैनी, शिवकुमार पुत्र जल सिंह निवासी शान्तरशाह, अनुत राठोर पुत्र नरेश निवासी कुतबपुर मिरपुर, रवि रोड पुत्र (नामालूम) निवासी भारापुर भौरी, सजंय पुत्र कृष्णपाल निवासी ग्राम शान्तरशाह एक गाडी व मोटर साईकिल पर पहले से ही बीच रास्ते में गोगा महाड़ी के पास हमारी गाडी के आगे अपनी गाडी UK17P4028 होन्डा इमेज व मोटर साईकिल हमारी गाडी के सामने लगा दी। जैसे ही हम रूके तो आदित्यराज सैनी, सैरभ सैनी, शिवकुमार, अनुत राठोर, रवि रोड, संजय आदि ने कहा कि तू हमारे खिलाफ बहुत पैरवी कर रहा है, तू हमारा कुछ नहीं बिगाड सकता और अनुत राठोर पुत्र रनेश मीरपुर ने मुझे अपनी गाडी से तमंचा निकाल कर मेरी कनपटी पर रख दिया, तभी आदित्य राज व संजय सौरव ने मुझे चाटे मारने शुरू कर दिये और कहा कि आज तेरा खेल खत्म कर देगें। जयभगवान सैनी जी तुझे कई दिनो से समझा रहे है, अब तू अनजाम भुगतने के लिए तैयार हो जा, आज तुझे हम जान से मार देगें। तभी अजय प्रताप सैनी ने मुझे किसी प्रकार इन लोगो से बचाया तभी पीछे से अंकित नौटियाल व अन्य लोगो ने शौर शराबा किया तो ये लोग वहाँ से भाग गये मगर अनुत शराब के नशे में था वो भाग नहीं पाया और उसको व उसकी गाडी को मौके पर ही पकड लिया और 112 पर हमने पुलिस कन्ट्रोल रूम को इसकी सूचना दी। पुलिस ने नीरज कुमार की तहरीर पर बी एन एस की धारा 115(2) 127(2) 191(2) 191(3) 351(3) के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
More Stories
अर्धकुंभ-2027 को भव्य, दिव्य और सफल बनाने हेतु प्रशासन ने शुरू की तैयारियां, डीएम ने सीसीआर में ली बैठक।
नगर निगम हरिद्वार की निर्वाचित मेयर किरण जैसल और 60 पार्षदों ने ली पद और गोपनीयता की शपथ।
कांग्रेसी नेताओं ने दी पुलिस को चेतावनी। कहा भाजपा नेताओं के दबाव में पार्टी के निर्दोष कार्यकर्ताओं पर झूठा मुकदमा दर्ज किया तो बड़े आंदोलन को बाध्य होगी कांग्रेस।