
मनोज सैनी
देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा के बजट सत्र के आज चौथे दिन कांग्रेस विधायकों को ग़ैरसैण की याद आ गई और वे विरोध स्वरूप विधानसभा में कंबल ओढ़कर आ गए। कांग्रेस विधायकों का कहना था कि गैरसैंण में क्यों नहीं बजट सत्र आयोजित कार्य गया।
वहीं भाजपा विधायकों का कहना है कि कांग्रेसी विधायक सस्ता प्रचार पाने के लिए इस तरह की ड्रामेबाजी करते रहे हैं और उन्हें प्रदेश के विकास से कोई मतलब नहीं है। उनका कहना है कि कांग्रेसी विधायक पहले कंबल ओढ कर सो गए होंगे।
More Stories
सिडकुल स्थित एचएमटी ग्रांड होटल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 महिलाएं और 3 युवक गिरफ्तार।
ऑटो रिक्शा यूनियन के प्रधान ने लगाया यूनियन कार्यालय पर जबरन कब्जा करने का आरोप।
सैनी आश्रम, ज्वालापुर प्रकरण में नया अपडेट। कूट रचित दस्तावेज और षडयंत्र के तहत समाज के चंद जयचन्दों ने रजिस्टर्ड करवायी “प्रबंध समिति, सैनी आश्रम, ज्वालापुर” नाम की नई संस्था।