Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

दुष्कर्म के मुख्य आरोपी की बेल अर्जी रद्द।

सुरेंद्र शर्मा
हरिद्वार। 15 वर्षीय लड़की से लगातर दुष्कर्म करने के मामले में मुख्य आरोपी नसीम उर्फ कल्लू की जमानत अर्जी एफटीएससी/अपर सत्र न्यायाधीश चंद्रमणि राय ने रद्द कर दी है।
शासकीय अधिवक्ता भूपेंद्र चौहान ने बताया कि बीते साल कोतवाली लक्सर क्षेत्र के गांव में रहने वाली 15 वर्षीय पीड़िता से पांच आरोपी युवकों पर लगातार दुष्कर्म व मारपीट करने का केस दर्ज कराया गया था। केस की विवेचना के दौरान पुलिस ने वादी मुकदमा फारुख व अन्य तीन आरोपियों की भूमिका का खुलासा किया था। विवेचक ने मुख्य आरोपी समेत नौ आरोपियों का विभिन्न धाराओं में आरोप पत्र कोर्ट में दाखिल किया था। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। पीड़िता ने अपनी आपबीती में आरोप लगाया था कि आरोपी मुनीश,अब्दुल रहमान,अहसान पुत्र इकबाल,अरशद व मुख्य आरोपी नसीम उर्फ कल्लू पुत्र आकिल निवासी ग्राम जैनपुर खुर्द कोतवाली लक्सर पर जबरदस्ती दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। जबकि वादी मुकदमा फारुख, ग़ुलशाद,अहसान पुत्र सैय्यद व नफीस पर पीड़ित लड़की से पांच आरोपियों के खिलाफ गंभीर आरोप लगवाकर अवैध धन वसूली का प्रयास करने का आरोप लगाया है।विचारण कोर्ट में पीड़ित लड़की समेत दो गवाह परीक्षित करा दिए गए हैं।

Share
error: Content is protected !!