Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

बजरंग दल ने फूंका भाजपा के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा का पुतला।

ब्यूरो

हरिद्वार। हरिद्वार में भाजपा के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा का भाजपा के ही सहयोगी संगठन बजरंग दल ने पुतला फूंका है। बड़ी संख्या में इकट्ठा होकर भाजपा जिला कार्यालय पहुंचे बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने आशुतोष शर्मा को भू माफिया बताते हुए जमकर नारेबाजी की और आशुतोष शर्मा का पुतला भी फूंका।

हंगामा कर रहे कार्यकर्ताओं ने आशुतोष शर्मा पर बजरंग दल का कार्यालय कब्जाने और भू माफिया होने का बड़ा आरोप लगाया। साथ ही भाजपा संगठन से आशुतोष शर्मा को पद से हटाने की मांग भी कर डाली। इस मामले पर आशुतोष शर्मा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कुछ लोग बजरंग दल का नाम लेकर बेवजह हंगामा कर रहे हैं। अगर उन्हें कोई शिकायत है तो इसकी जांच के लिए विभिन्न जांच एजेंसियां मौजूद है। सस्ती लोकप्रियता के लिए बेवजह हंगामा नहीं किया जाना चाहिए।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!