Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

अवैध खनन रोकने पर सिक्योरिटी गार्ड पर ट्रेक्टर चढ़ाने के प्रयास वाले वायरल वीडियो पर एसएसपी ने लिया संज्ञान। ट्रैक्टर चालक के खिलाफ प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज, मौके से 3 ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त।

बीएचईएल ओवरहेड लाइन के टावर व गैंट्री संख्या 04 के पास अवैध खनन को रोकने के दौरान हुआ था विवाद

भेल प्रबंधक नगर प्रसाशन की शिकायत पर हत्या के प्रयास सहित अन्य प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज

मनोज सैनी

हरिद्वार। सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफ़ी तेजी से वायरल हुई जिसमें अवैध खनन करने वाले ट्रैक्टर ट्राली के चालक द्वारा भेल के सुरक्षा गार्ड् के ऊपर ट्रैक्टर ट्रॉली चढ़ाने का प्रयास व जान माल की हानि के संबंध में वायरल हुई।

वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसएसपी हरिद्वार द्वारा तत्काल मामले की पड़ताल करने व आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया था।

जिस पर एसओ सिडकुल द्वारा भेल के उच्च अधिकारी गण से बात की गई जिनके द्वारा बताया कि 19 मार्च को 132 केवि सिडकुल ओवरहेड लाइन के टावर संख्या 15 एवं गैन्ट्री संख्या चार के पास अवैध खनन किया जा रहा है जिससे विद्युत आपूर्ति बाधित होने तथा टावरों के गिरने का खतरा है इस सूचना पर भेल की टीम सुरक्षा गार्ड्स को मौके पर भेजा गया तो मौके पर पहुंचकर टीम ने देखा कि तीन चार ट्रैक्टर ट्रॉली अवैध खनन कर रहे हैं।

अवैध खनन कर रहे ट्रैक्टर ट्राली के चालकों को रोकने के दौरान सिक्योरिटी गार्ड पर ट्रैक्टर ट्राली से चढ़ाने का प्रयास किया गया जिसमें भेल द्वारा एक ट्रैक्टर संख्या uk08 बीसी 7893 चालक से पेनल्टी रुपए 6830 वसूल भी किए गए।

जिसपर भेल प्रबंधक नगर प्रशासन संपदा भेल हरिद्वार की लिखित शिकायत के आधार पर थाना सिडकुल पर मुकदमा अपराध संख्या 132/2025 धारा 21/4/109(1)/303(2) BNS बनाम जोगिंदर कुमार निवासी रावली महदूद व अन्य के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया। घटना के दौरान मौके पर छूटे 03 ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में लेकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!