Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

जिला प्रेस क्लब हरिद्वार चुनाव: राकेश वालिया बने अध्यक्ष अनिल बिष्ट महामंत्री।

पत्रकार हित में सुरक्षा आयोग बनाने की मांग करेगा जिला प्रेस क्लब हरिद्वार: अनिल बिष्ट

हरिद्वार। जिला प्रेस क्लब हरिद्वार (रजि.) का चुनाव आज सम्पन्न हुआ। चुनाव में क्लब की नई कार्यकारिणी का चयन किया गया, जिसमें विभिन्न पदों के लिए सदस्य चुने गए। चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से हुई।

जिला प्रेस क्लब हरिद्वार की कार्यकारिणी का चुनाव पुराना रानीपुर मोड़ स्थित एक निजी होटल में संपन्न हुआ। चुनाव में जिला प्रेस क्लब हरिद्वार के अध्यक्ष राकेश वालिया को निर्विरोध चुना गया वहीं महामंत्री के रूप में अनिल बिष्ट को चुना गया। संगठन के कोषाध्यक्ष के पद पर मनोज कश्यप को चुना गया। इसके बाद संगठन के कुछ अहम मुद्दों पर चर्चा एवं विचार विमर्श भी किया गया।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष राकेश वालिया ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा की चुनाव में क्लब की नई कार्यकारिणी का चयन किया गया हैं, जिसमें विभिन्न पदों के लिए सदस्य चुने गए। जिसको लेकर एक भव्य शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन जल्द किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह चुनाव जिला प्रेस क्लब हरिद्वार के सभी सदस्यों एवं पदाधिकारीयों के भविष्य के हितो और संगठन को सशक्त बनाए जाने के लिए अहम साबित होगा।

संगठन के नवनिर्वाचित महामंत्री अनिल बिष्ट ने कहा कि जिला प्रेस क्लब हरिद्वार पत्रकारों का एक परिवार हैं। उन्होंने कहा की जिस विश्वास के साथ आज एक बार फिर से अवसर दिया है उसे विश्वास को कायम रखते हुए हम पत्रकार हित में कार्य करेंगे और सरकार से पत्रकारों के हित में एक सुरक्षा आयोग बनाने की मांग करेंगे क्योंकि जिला प्रेस क्लब हरिद्वार पत्रकारों के हितों की रक्षा सदैव करते आया है। पत्रकारों का उत्पीड़न किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस अवसर पर नौशाद अली, राकेश वर्मा, सनोज कश्यप, केशव चौहान, मनोजानंद ठाकुर, कमल अग्रवाल, प्रवीण कश्यप, सद्दाम हुसैन , रोहित वर्मा, मोहम्मद नदीम, अशोक पांडे, गणेश भट्ट, दीपक झा, सरविंदर कुमार, विजय प्रजापति, सागर कुमार, अवधेश भूमि, कमल शर्मा आदि के सॉन्ग दर्जनों पत्रकार उपस्थित रहे।

Share
error: Content is protected !!