
ब्यूरो
हरिद्वार। उत्तरी हरिद्वार के वार्ड नंबर 4 खड़खड़ी में आज यहां के पार्षद महावीर वशिष्ठ ने विकास कार्यों को आरंभ कराया, इसके पहले चरण में यहां की कुंज गली और कृष्णा गली में टाइल्स लगाने के कार्य का वरिष्ठ समाजसेवी सुभाष कपिल के द्वारा नारियल तोड़कर शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर वार्ड के वरिष्ठ नागरिक गुलशन गंभीर, गंगासागर, पंडित ललित कपिल, विशाल भट्ट ,सरदार गुरनाम सिंह, रवि भट्ट,ऋषभ वशिष्ठ हर्ष कपिल आदि ने विकास कार्य आरंभ होने पर प्रसन्नता व्यक्त की। ज्ञात रहे इन दोनों गलियों की सड़क काफी समय से टूट गई थी जिसके लिए यहां के लोग उनके पुनर्निर्माण के लिए मांग कर रहे थे जिस पर पार्षद महावीर वशिष्ठ ने इन दोनों गलियों के पुनर्निर्माण का कार्य लोक निर्माण विभाग से स्वीकृत कराया। महावीर वशिष्ठ का कहना है कि वह वार्ड की साफ सफाई पर विशेष ध्यान दे रहे हैं और वार्ड के अन्य क्षेत्रों में भी विकास कार्य शीघ्र आरंभ कराए जाएंगे।
More Stories
सिडकुल स्थित एचएमटी ग्रांड होटल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 महिलाएं और 3 युवक गिरफ्तार।
ऑटो रिक्शा यूनियन के प्रधान ने लगाया यूनियन कार्यालय पर जबरन कब्जा करने का आरोप।
सैनी आश्रम, ज्वालापुर प्रकरण में नया अपडेट। कूट रचित दस्तावेज और षडयंत्र के तहत समाज के चंद जयचन्दों ने रजिस्टर्ड करवायी “प्रबंध समिति, सैनी आश्रम, ज्वालापुर” नाम की नई संस्था।