Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की अब नहीं है खैर। देर रात 12 वाहनों को पुलिस ने किया सीज, 65 चालकों से वसूला 32500/- रुपए संयोजन शुल्क।

मनोज सैनी

हरिद्वार। हरिद्वार पुलिस ने शराब पीकर गाडी चलाने वाले बारह (12) वाहन को सीज करने के साथ 65 वाहनों के चालान कर मौके पर ही सयोजन शुल्क 32500-/ रुपये का संयोजन शुल्क वसूल किया है। साथ ही साथ सीज वाहन चालको के ड्राइविंग लाईसेंस के निरस्तीकरण की कार्यवाही भी की जा रही है।

हरिद्वार पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए नशे मे वाहन चलाना, ओवरस्पीड, नो एण्ट्री प्रतिषेध, गलत दिशा से वाहन चलाना, रैश ड्राईविंग, स्टैड ड्राईविंग, रेट्रो साईसेंसर, प्रेशर हॉर्न के विरुद्ध प्रभावी रूप से कार्यवाही करने के निर्देश जनपद की समस्त थाना प्रभारी को निर्गत किये गये है।

कप्तान द्वारा दिए निर्देशों के अनुपालन में कोतवाली नगर हरिद्वार द्वारा देर रात कोतवाली क्षेत्र में वाहन चैकिंग हेतु टीमे गठीत कर चण्डीचौक , तुलसी चौक , ब्रह्मपुरी तिरहा रोडवेज बस अड्डा आदि स्थानो पर रात्रि तक चैकिंग अभियान चलाया गया चैकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले 12 व्यक्तियों को मोटर वाहन अधिनियम के तहत गिरफ्तारी कर वहान सीज किया गया उक्त चालको के ड्राइविंग लाईसेंस , निरस्तीकरण कि कार्यवाही की जा रही हैं  व 65 वाहन चालान मौके पर ही संयोजन शुल्क 32500-/ रुपये वसूला गया चैकिंग अभियान जारी हैं।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!