
मनोज सैनी
हरिद्वार। पहलगाम नर सहांर के विरोध में आज प्रान्तीय उद्योग व्यापार मण्डल के बैनर तले जिला महामंत्री संजय त्रिवाल के सयोजन तथा सरक्षंक तेज प्रकाश साहू ने संचालन में विरोध प्रदर्शन किया गया तथा सरकार से मांग की अब समय आ गया हैं कि आंतकवाद के रचियता पाकिस्तान का खात्मा किया जाये। प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए जिला महामंत्री संजय त्रिवाल ने कहा कि हमारे देश में मोदी व शाह की जोड़ी से ही आंतकवाद का विरोध करती आयी हैं तथा उसे जड़ से खत्म करने के लिए कटिवृद्ध हैं लेकिन विपक्षी दल हर आंतक विरोध के कार्य में बाधा डालते हैं। विपक्षी दल वोटो की राजनीति करते हैं उन्हें भारत से कोई लेना देना नहीं हैं। अब समय आ गया हैं कि सीमा पार एक ओर सर्जिकल स्टाईक कर आजाद कश्मीर को तुरंत कबजे में लिया जाये। सरक्षंक तेजप्रकाश साहू ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज देश उस स्थान पर खड़ा हैं जहां प्रत्येक नागरिक के अपने देश भारत के बारे में सोचना होगा। आंतकवाद का कोई धर्म जाति नहीं होती हैं। निर्दोष लोगों का खून बहाने बहनो को विधवा करने वाले व बच्चों के सिर से मां बाप का साया हटाने वाले कभी भी माफी के हकदार नहीं हो सकते हैं। इन लोगों को तुरंत पकड़ कर बिना मुकद्दमा चलाए चौराहे पर खड़ा 52 गोली मार देनी चाहिए। प्रदर्शन करने वालो में अजय रावल,अमन कुमार,सुरेश शाह,संजय प्रजापति,दिनेश कुकरेजा,मन्नू कुमार,गौरव कुमार,विजय शर्मा,राजीव शर्मा आदि शामिल थे।
More Stories
सिडकुल स्थित एचएमटी ग्रांड होटल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 महिलाएं और 3 युवक गिरफ्तार।
ऑटो रिक्शा यूनियन के प्रधान ने लगाया यूनियन कार्यालय पर जबरन कब्जा करने का आरोप।
सैनी आश्रम, ज्वालापुर प्रकरण में नया अपडेट। कूट रचित दस्तावेज और षडयंत्र के तहत समाज के चंद जयचन्दों ने रजिस्टर्ड करवायी “प्रबंध समिति, सैनी आश्रम, ज्वालापुर” नाम की नई संस्था।