Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में उतरा धर्मनगरी का मुस्लिम समाज, आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की उठाई मांग।

मनोज सैनी
हरिद्वार। बृहस्पतिवार को धर्म नगरी हरिद्वार के ज्वालापुर में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में मुस्लिम समाज ने एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन कर इस नृशंस हत्याकांड और आतंकी घटना की निंदा की और इस हमले में जान गंवाने वाले बेकसूर मृतकों को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर ज्वालापुर ईदगाह कमेटी के पूर्व सदर हाजी इरफान अंसारी तथा पूर्व राज्य मंत्री कांग्रेस नेता फुरकान अली ने संयुक्त रूप से अपने बयान में गहरा दुख और गुस्सा जाहिर किया, अंसारी ने कहा कि यह सिर्फ आतंकी हमला नहीं, बल्कि इंसानियत का सरासर कत्ल है। पूरे मुल्क का मुस्लिम समाज और आम नागरिक इस घटना से सदमे में हैं। फुरकान अली ने कहा कि हम यह समझने में असमर्थ हैं कि ऐसी घटना को अंजाम देने वाले लोग किस जमीर और सोच से ताल्लुक रखते हैं जो बेगुनाहों की जान लेने से भी नहीं चूकते। उन्होंने कहा कि इस हमले का दुख शब्दों में बयान करना मुश्किल है. इसकी जितनी भी मजम्मत की जाए, वह कम है।

बैठक में मौजूद अन्य सभी वक्ताओं ने एक सुर में कहा कि हमारी सरकार से मांग है कि इस नृशंस अपराध में शामिल दोषियों को फौरन सख्त सजा दी जाए ताकि इंसाफ हो। ऐसे हमले न सिर्फ मुल्क की अमन पसंद तहरीकों को चोट पहुंचाते हैं, बल्कि मजहब और इंसानियत दोनों को बदनाम करने की साजिश करते हैं. यह वक्त है जब पूरी इंसानियत को एकजुट होकर यह पैगाम देना चाहिए कि आतंकवाद किसी मजहब या कौम का नहीं, बल्कि वहशियाना सोच है, जिसका हर सूरत में विरोध किया जाना चाहिए। बैठक में पार्षद अहसान अंसारी, एडवोकेट अरबाज अली, पूर्व पार्षद इसरार अहमद सलमानी,पूर्व पार्षद सुहैल अख्तर कुरैशी,पूर्व पार्षद रियाज अहमद, पार्षद प्रतिनिधि हाजी शहाबुद्दीन अंसारी, पार्षद प्रतिनिधि मोहम्मद वसी,छम्मा ठेकेदार, जावेद सलमानी सहित मुस्लिम समाज के लोग मौजूद रहे।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!