Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

वंदना कटारिया स्पोर्ट्स स्टेडियम के बाहर तीसरे दिन भी जारी रहा अनिश्चितकालीन धरना।

सुनील मिश्रा

हरिद्वार। आज तीसरे दिन वंदना कटारिया स्पोर्ट्स स्टेडियम के बाहर अनिश्चितकालीन धरना जारी रहा। कांग्रेस के पूर्व महासचिव वरुण बालियान ने कहा की सरकार ने वंदना कटारिया स्पोर्ट्स स्टेडियम का नाम बदलकर योग स्थली करने कर बाबा रामदेव को उपहार दिया है।
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मुरली मनोहर व महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग ने कहा की कांग्रेस इस आंदोलन को प्रदेश व्यापी आंदोलन बनायेगी और अपने हरिद्वार की बेटी का अपमान नहीं होने देंगे।
पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राव अफाक व एडवोकेट अरविंद शर्मा ने कहा की सरकार के इस निर्णय से क्षेत्र के लोगों में काफी रोष है और क्षेत्र के लोग इस आंदोलन को लगातार आगे बढ़ायेंगे।
आज तीसरे दिन धरने स्थल पर तीरथ पाल रवि, दिनेश कुमार, अनुकृति चौधरी,पार्षद विवेक भूषण,पार्षद हिमांशु गुप्ता, पार्षद सोहित सेठी, पार्षद सनी कुमार, लक्ष्य चौहान, नितिन तेशवर, महंत शुभम गिरी, अक्षय नागपाल,कुंवर सिंह बिष्ट, प्रदीप कुमार, महेश बर्मन,शेखर कटारिया, विनोद तोमर, सत्यपाल सिंह, अमित चंचल,बन्नी ठाकुर, यूसूफ साबरी, दिवान चंद, अयान सैफी, अज्जू, अंकित त्यागी, सुनील चौहान, चौधरी गुलसनोवर, विराट कुमार आदी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!