Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

अहबाबनगर में चल रहा था नकली दवाएं बनाने का कारोबार। पुलिस और औषधि निरीक्षक ने नकली दवाएं बरामद करने के साथ एक आरोपी दबोचा।

मनोज सैनी

हरिद्वार। औषधि निरीक्षक एवं ज्वालापुर पुलिस की संयुक्त टीम ने अहबाबनगर में छापा मारते हुए मकान के अंदर से भारी मात्रा में नकली दवाएं बरामद कर एक आरोपी दबोच लिया है। जो शरीफी हर्बल के नाम से फर्जी दवाओं का कारोबार कर रहा था।

एसएसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार शरीफी हर्बल बढेरी राजपूतान रुड़की द्वारा उक्त कम्पनी के नाम से अहबाब नगर ज्वालापुर हरिद्वार में अवैध रूप से बिना लाइसेंस के आयुर्वेदिक नकली दवाई बनाई जाने के संबंध में दी गई शिकायत के आधार पर 27 मई को औषधि निरीक्षक एवं जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉक्टर स्वास्तिक सुरेश द्वारा कोतावाली ज्वालापुर पुलिस के साथ संयुक्त रूप से मोहल्ला अहबाबनगर ज्वालापुर स्थित मकान में छापेमारी की गई।

छापेमारी एवं तलाशी के दौरान संयुक्त टीम को मकान के अन्दर फिरोज अंसारी पुत्र मोहम्मद यूसुफ निवासी मोहल्ला घोसियान ज्वालापुर हरिद्वार नामक एक व्यक्ति मौजूद मिला। मौके पर भारी मात्रा में तैयार नकली दवाओं की पेटियां व दवाइयां बनाने के लिए कच्चा माल बरामद किया गया। बरामदगी के आधार पर कोतवाली ज्वालापुर पर मुकदमा अपराध संख्या 274/2025 धारा 331 ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक एक्ट व 318 (4) 319(2)336(3) 338 340 (2) बीएनएस पंजीकृत किया गया। आरोपी फिरोज अंसारी को पकड़ लिया गया है।

छापेमारी एवं तलाशी के दौरान संयुक्त टीम 10 पेंटी हलवा फौलादी (M), 06पेटी हलवा फलोदी (F), 06 पेटी मेडिसिन रैपर, 02 कट्टे मेडिरियल, 20 कट्टे एमप्टी। प्लास्टिक बॉक्स/कैप, 01 पेटी मेडिसिन लेवल, 01पेटी मेडिसिन लेवल,  02 गैस सिलेंडर तीन। हांडी एक पिसाई मशीन, भारी मात्रा में पैकिंग मैटेरियल दवाइयां बनाने के लिए कच्चा माल बरामद किया है।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!