
(बीएचईएल में बीएमडी जांच शिविर का आयोजन)
मनोज सैनी
हरिद्वार। दिनों-दिन बढ़ती हुई अस्थि रोग से सम्बंधित समस्याओं को ध्यान में रखते हुए, बीएचईएल हरिद्वार के चिकित्सा विभाग द्वारा एशियन अस्पताल (फरीदाबाद) के सहयोग से, कर्मचारियों एवं उनके जीवनसाथियों के लिए बोन मॉस डेंसिटी (बीएमडी) जांच शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्सालय के अस्थि रोग विभाग में आयोजित इस शिविर का उद्घाटन, बीएचईएल हरिद्वार के महाप्रबंधक एवं प्रमुख श्री रंजन कुमार ने किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्री रंजन कुमार ने इस कैम्प के आयोजन के लिए चिकित्सा विभाग की सराहना की तथा भविष्य में भी इस तरह के उपयोगी कार्यक्रमों के आयोजन पर बल दिया। उन्होंने कहा कि समय रहते की गई जांचों के माध्यम से, हम हड्डियों से संबंधित बीमारियों को और अधिक गंभीर होने से रोक सकते हैं। उल्लेखनीय है कि इस शिविर में लगभग 400 व्यक्तियों की बीएमडी जांच की गई।
इस अवसर पर बीएचईएल लेडीज क्लब की संरक्षिका श्रीमती नंदन, प्रमुख (चिकित्सा सेवाएं) डा. शारदा स्वरूप, अन्य महाप्रबंधकगण, वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी, चिकित्सक, पैरा-मेडिकल स्टॉफ के सदस्य तथा यूनियन एवं एसोसिएशन के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।
More Stories
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।
खरे निकला खोटा सिक्का, पत्रकारिता को किया कलंकित।
ऑपरेशन कालनेमी: जनपद के अलग अलग क्षेत्रों से 44 कालनेमी गिरफ्तार।