
ब्यूरो
रुड़की। सैनी समाज की अनमोल और प्राचीन धरोहर सैनी आश्रम, ज्वालापुर के नाम पर कूटरचित दस्तावेज और सैनी समाज के लोगों से धोखाधड़ी से हस्ताक्षर कराकर पंजीकृत कराई फर्जी संस्था “प्रबंध समिति, सैनी आश्रम, ज्वालापुर” के विरोध में हरिद्वार ही नहीं, अन्य क्षेत्रों में भी सैनी समाज के लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
इसी क्रम में आज रुड़की क्षेत्र के ग्राम करौंदी में सैनी समाज के आक्रोशित लोगों ने संस्था में मुख्य संरक्षक बने “राम सिंह सैनी मुर्दाबाद और समाज के गद्दारों को जूते मारो सालों को” के नारे लगाते हुए उनका पुतला दहन किया। उन्होंने कहा कि जल्द ही सैनी आश्रम के नाम पर बनी संस्था निरस्त होनी चाहिए और जिन लोगों ने समाज और आश्रम के नाम पर धोखाधड़ी से फर्जी संस्था और फर्जी कमेटी बनाई है, उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाना चाहिए।
पुतला फूंकने वालों में निखिल सैनी, पंकज सैनी, सतपाल सैनी, राजा सैनी, सुखदेव सैनी, प्रियांशु सैनी, हरिओम सैनी, कुलदीप सैनी, सुभाष सैनी, अरविंद सैनी, राकेश सैनी, अंकित सैनी, शुभम सैनी, सोनी सैनी आदि शामिल थे।
More Stories
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।
खरे निकला खोटा सिक्का, पत्रकारिता को किया कलंकित।
ऑपरेशन कालनेमी: जनपद के अलग अलग क्षेत्रों से 44 कालनेमी गिरफ्तार।