
सुनील मिश्रा
हरिद्वार। जिला महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग ने प्रेस को बयान जारी करते हुए कहा कि हरिद्वार नगर निगम सफाई सर्वेक्षण में कई अंक लुढ़क गया। जिससे ट्रिपल इंजन सरकार की नाकामी जगजाहिर हो गई। हरिद्वार जहां देश ही नहीं विश्व भर से श्रद्धालु आते हैं और दिन प्रतिदिन शहर में बढ़ती गंदगी से हरिद्वार की छवि धूमिल हुई है।
पिछले कुछ वर्षों की तुलना में इस वर्ष हरिद्वार नगर निगम का प्रदर्शन पहले से घटा है। स्टैट रैंक में 20 वां स्थान, नेशनल रैंक में 363 वां स्थान जबकि पिछले वर्ष यह रैंक 176 था। गंगा टाऊन एरिया रैंक में 18 वां स्थान पर आया जबकि पहले हम दूसरे स्थान तक पहुंचे हैं, अब जबकि केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार व नगर निगम हरिद्वार में भाजपा का कब्जा है उसके बावजूद हरिद्वार नगर निगम का सफाई सर्वेक्षण में यह रैंक हमें हमारी घटते प्रदर्शन को झलका रहा है।
More Stories
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।
खरे निकला खोटा सिक्का, पत्रकारिता को किया कलंकित।
ऑपरेशन कालनेमी: जनपद के अलग अलग क्षेत्रों से 44 कालनेमी गिरफ्तार।