Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

3 अगस्त को होगा मुलतान जोत महोत्सव का आयोजन।

श्रद्धालु खेलेंगे मां गंगा से दूध की होली: डा.महेंद्र नागपाल

 

सुनील मिश्रा

हरिद्वार। अखिल भारतीय मुलतान संगठन की ओर से 3 अगस्त को हरकी पैड़ी पर 115 वें श्री मुलतान जोत महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। आयोजन से एक सप्ताह पूर्व विश्वशांति के लिए अखंड पाठ, जागरण, विशाल यज्ञ, भंडारा, रासलीला, 100 कुंडीय सुंदर कांड यज्ञ, श्री रामायण का पाठ एवं प्रवचन आदि कार्यक्रम होंगे।
रविवार को प्रैसक्लब में जानकारी देते हुए अखिल भारतीय मुलतान संगठन के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक डा.महेंद्र नागपाल ने बताया कि आयोजन के तहत 3 अगस्त को श्रद्धालु मां गंगा का दुग्धाभिषेक व पूजा अर्चना करते हुए विशेष ज्योति गंगा को अर्पित करेंगे और मां गंगा से दूध की होली खेलेंगे। उन्होने बताया कि तीन अगस्त से पूर्व कई धार्मिक आयोजन किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि मुलतान जोत महोत्सव के मुख्य अतिथि भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल, सांसद कमलजीत सहरावत, दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विरेंद्र सचदेवा, हरिद्वार विधायक मदन कौशिक के साथ अभिनेता के रूप में अमिताभ बच्चन, बाबा रामदेव, अक्षय कुमार के डुप्लीकेट भी कार्यक्रम में शामिल होंगे।
डा.महेंद्र नागपाल ने कहा कि आयोजन के दौरान गंगा की स्वच्छता का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि गंगा जीवनदायिनी है, इसकी स्वच्छता की जिम्मेदारी प्रत्येक नागरिक है। गंगा प्रदूषित होगी तो तमाम तरह के विकार उत्पन्न होंगे।
श्री मुलतान जोत सभा के अध्यक्ष ओम प्रकाश अरोड़ा, चेयरमैन रतनदेव चावला, महामंत्री जेआर अरोडा, कोषाध्यक्ष सतपाल अरोडा ने मुलतान जोत के दौरान होने वाले कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जोत महोत्सव में किसी प्रकार की अव्यवस्था धर्मनगरी में नहीं होने दी जाएगी। प्रैसवार्ता के दौरान सभी पदाधिकारियों ने मनसा देवी मार्ग पर हुई दुर्घटना के मृतकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

Share
error: Content is protected !!