Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

पेट दर्द की शिकायत पर 19 वर्षीय युवती की अस्पताल में उपचार के दौरान हुई मौत। परिजनों ने लगाया गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप।

ब्यूरो

हरिद्वार। जनपद सहित पूरे प्रदेश में निजी अस्पतालों की हठधर्मिता थमने का नाम नहीं ले रही है। ताज़ा मामला कनखल स्थित एसआर मेडिसिटी का है जहां पेट दर्द की शिकायत पर शुक्रवार को ​सानिया पुत्री गुलबहार निवासी अहबाब नगर ज्वालापुर को अस्पताल में भर्ती कराया गया और उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। अस्पताल के डॉक्टरों पर परिजनों ने गलत उपचार देकर 19 साल की लड़की को मारने का आरोप लगाया है। परिजनों का आरोप है, मृतका को एक दिन पहले पेट दर्द की शिकायत पर अस्पताल लाया गया था और डॉक्टरों ने शनिवार को गलत इंजेक्शन लगाए जिससे उसकी तबीयत खराब हो गई। मरीज की मौत के बाद डॉक्टर अस्पताल से फरार हो गए है। वहीं परिजन अस्पताल के बाहर ही डटे हैं और परिजनों ने इस संबंध में अस्पताल प्रबंधन की शिकायत सीएमओ से भी की है। वहीं डॉक्टर मौके से फरार बताए जा रहे हैं।

सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि मृतका को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लड़की के कई अंग काम नहीं कर रहे थे, ऐसा बताया गया है। उसकी प्लेटलेट्स भी कम थी। सुबह उसे हायर सेंटर रैफर कर दिया गया था, लेकिन उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस तैनात कर दी गई है और पोस्टामार्टम भी कराया जा रहा है।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!