
सुनील मिश्रा
हरिद्वार। भारत विकास परिषद संस्कार शाखा ज्वालापुर द्वारा बाल संस्कार शिविर का विद्या विहार एकेडमी में भव्य रूप से शानदार आयोजन किया गया जिसमें प्रतियोगी बच्चों को पुरस्कार प्रदान किए गये कार्यक्रम का आरम्भ श्री एन के गुप्ता द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में बच्चों को बाल संस्कार के विषय में जानकारी देते हुए शाखा अध्यक्ष श्रीमती शोभना पालीवाल ने सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए कहा कि बालपन से ही बच्चों में अच्छी एवं बुरी आदतों का आगमन स्वत: होने लगता है इसलिए हमे अपने अंदर अच्छी आदतों एवं आचरण का प्रयास करना चाहिए ताकि हमारे अंदर अच्छे संस्कार आए। सचिव श्रीमती नीलम गुप्ता ने शाखा द्वारा किए जा रहे कार्यों को प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में विद्या विहार एकेडमी के छात्रों ने एक से बढ़कर एक शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित अतिथियों की ख़ूब तालियां बटोरी। मंत्र एवं श्लोक प्रतियोगिता के विजयी बच्चों आरव। आयुशि, अनुष्का सैनी, आरुष शर्मा, रिया, शिवांग, गोविंद, नव्या को पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम को श्रीमती प्रमिला दत्ता, श्रीमती सुधा गुप्ता, अमिताभ वत्स, आनंद प्रकाश शर्मा आदि ने भी संबोधित किया। कोषाध्यक्ष श्रीमती शालिनी गुप्ता ने सभी का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया . कार्यक्रम का संचालन श्रीमती कंचन वर्मा ने किया।
More Stories
शिवडेल स्कूल, हरिद्वार में “लेट्स टॉक” अभियान के अंतर्गत विश्व आत्महत्या रोकथाम सप्ताह पर विशेष कार्यक्रम आयोजित।
कुंभ मेला-2027: मुख्य सचिव ने कुंभ मेला क्षेत्र का किया स्थलीय निरीक्षण, संबंधित अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश।
कांग्रेस ने मोदी सरकार द्वारा आपदा मद में 1200 करोड़ की धनराशि को बताया नाकाफी। कहा उत्तराखंड आपदा के प्रति संवेदनशील नहीं है मोदी।