सुनील मिश्रा
हरिद्वार। चौक बाजार श्री रामलीला समिति ज्वालापुर के रंगमंच पर शुक्रवार की रात 11 वें दिन सीता हरण एवं जटायु वध की लीला का कलाकारों द्वारा भव्य मंचन किया गया, जिसे देखने हजारों लोगों की भीड़ देर रात तक पंडाल मे मौजूद रही। कल की लीला में रावण का दमदार अभिनय डॉ अनिल कुमार एवं जटायु का जीवंत अभिनय वीरेंद्र झा ने किया। जिसे सभी ने सराहा और तालियां बजाकर कलाकारों का जोरदार उत्साह वर्धन किया।
इससे पूर्व रंगमंच पर पहुंचे अतिथियों धड़ा पंचायत फिराहेडियान के अध्यक्ष उमाशंकर वशिष्ठ मंत्री सचिन कौशिक कोषाध्यक्ष अनिल कौशिक महेश तुम्बडिया उमेश कौशिक प्रदीप निगरे चौक बाजार व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुधीश श्रोत्रिय महामंत्री शिवम बंसल कोषाध्यक्ष अक्षत गर्ग तीर्थ पुरोहित गौरव झा दीपक झा शिवांश शर्मा सराय वालेअनिमेष शर्मा सराय वाले मोहित गर्ग सुशील जिंदल संजय खुराना सचिन अग्रवाल प्रदीप अग्रवाल योगेश सिखौला श्री वैशाली चौहान चंद्र मोहन विद्याकुल पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं वर्तमान विधायक मदन कौशिक पूर्व मेयर मनोज गर्ग ने श्री राम लक्ष्मण की चरण वंदना आरती कर प्रभु आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर सभी अतिथियों का श्री रामलीला समिति चौक बाजार के अध्यक्ष शशिकांत वशिष्ठ महामंत्री शिवम अंगार एवं सुबोध बंसल विजय गुप्ता की ओर से अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत एवं सम्मान किया गया।

More Stories
डॉ हरक सिंह रावत ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से की 14 दिसंबर को दिल्ली में होने वाली महारैली की समीक्षा।
एसआईआर (SIR)की तैयारियों को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने की समीक्षा। कहा बीएलए अपने क्षेत्र के मतदाताओं से संपर्क, समन्वय और संवाद स्थापित करें।
14 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाली “वोट चोर-गद्दी छोड़” महारैली में भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता करेंगे कूच।