Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

14 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाली “वोट चोर-गद्दी छोड़” महारैली में भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता करेंगे कूच।

अहंकारी असंवैधानिक सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकने का करेंगे काम।

सुनील मिश्रा

हरिद्वार। दिल्ली के रामलीला मैदान में 14 दिसंबर को होने वाली कांग्रेस की महारैली की तैयारियों को लेकर ऋषिकुल कार्यालय व उत्तरी हरिद्वार स्थित आश्रम में समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग और स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष मुरली मनोहर ने कहा कि 14 दिसंबर को दिल्ली में प्रस्तावित वोट चोर गद्दी छोड़ रैली में हरिद्वार महानगर से बड़ी संख्या में कांग्रेस जन भागीदारी कर सत्ता में बैठी संविधान विरोधी, लोकतंत्र विरोधी सरकार के खिलाफ हुंकार भरने का काम करेंगे।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोज सैनी और सोम त्यागी ने कहा कि 14 दिसंबर को प्रस्तावित वोट चोर गद्दी छोड़ रैली में बड़ी संख्या में हरिद्वार से कांग्रेस जन शामिल होकर इस अहंकारी असंवैधानिक सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकने का काम करेंगे।
ब्लॉक अध्यक्ष विकास चंद्रा और पार्षद महावीर वशिष्ठ ने कहा कि भाजपा सरकार वोट चोरी कर लगातार देश के विभिन्न राज्यों में वोट चोरी कर सरकारें चुराने का काम कर रही है, लोगों के मतों के साथ खिलवाड़ कर रही है जिसके खिलाफ होने वाली रैली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भारी संख्या में जुटने का आह्वान किया। वरिष्ठ नेता बलराम गिरी कड़क और सुभाष कपिल ने कहा कि भाजपा चुनाव आयोग के साथ मिलकर नापाक गठबंधन से देश के लोकतंत्र का गला घोंटने का काम कर रही है जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और 14 दिसंबर को दिल्ली में प्रस्तावित महारैली में हरिद्वार कांग्रेस जन बड़ी संख्या में भागीदारी सुनिश्चित करेंगे।
बैठक में मुख्य रूप से वरिष्ठ नेता शिवकुमार कश्यप, एनएसयूआई महानगर अध्यक्ष याज्ञिक वर्मा, मनीष गुप्ता, हिमांशु राजपूत, रवि ठाकुर, मयंक त्यागी, मधुकांत गिरी, अनुज गुप्ता, पार्षद सोहित सेठी, अनंत पांडेय, अनुज माहेश्वरी,ऋषभ कांत गिरी,पवन शर्मा,संदीप चौधरी, राजेश निषाद, इंद्र कुमार गौड़ आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!