
मनोज सैनी
हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से प्राप्त आदेशों के क्रम तथा जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह तथा एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देशन में पुलिस तथा प्रशासन द्वारा संयुक्त् रूप से जनपद में वृहद्ध स्तर पर सत्यापन अभियान शुरू किया गया है। सत्यापन अभियान के अन्तर्गत शनिवार को एसपी पंकज गैरोला तथा उप जिलाधिकारी प्रियंका रानी के नेतृत्व में विभिन्न क्षेत्रों में सत्यापन अभियान चलाया गया। सत्यापन अभियान के दौरान जनपद हरिद्वार रह रहे तहसील हरिद्वार में 156, भगवानपुर में 2692, लक्सर में 86, रूड़की में 335 व्यक्तियों तथा जिनका सत्यापन किया गया अर्थात जनपद हरिद्वार में 3269 का सत्यापन किया गया।
More Stories
कल निरंजनी अखाड़े में होगी सभी अखाड़ों की बैठक, घोषित की जायेंगी 2027 के अर्धकुंभ मेले की तिथियां।
हरिद्वार की अधिष्ठात्री मायादेवी की पूजा-अर्चना व हवन के साथ ही अर्धकुंभ मेले व पवित्र छड़ी यात्रा की तैयारियां हुई शुरू।
शिवडेल स्कूल, हरिद्वार में “लेट्स टॉक” अभियान के अंतर्गत विश्व आत्महत्या रोकथाम सप्ताह पर विशेष कार्यक्रम आयोजित।