
पुलिस पर कार्रवाई न करने के आरोप, पीड़ित ने दी तहरीर
ब्यूरो
हरिद्वार। ज्वालापुर क्षेत्र में हाईवे सर्विस रोड पर खड़ी एक कार के सभी शीशे तोड़ दिए गए। आरोप ढाबा संचालक और उसके सहयोगियों पर लगा है। पीड़ित पक्ष का कहना है कि पुलिस मौके पर पहुंची थी और एक व्यक्ति को पकड़ भी लिया गया था, लेकिन बाद में छोड़ दिया गया। वहीं, पुलिस की कार्रवाई न होने पर पीड़ित ने सवाल उठाए हैं।
मामला मंगलवार देर रात का बताया जा रहा है। चुड़ियाला निवासी गोपाल त्यागी अपनी कार से ऋषिकेश से लौट रहे थे। हरिलोक तिराहे के पास अचानक गाड़ी में खराबी आ गई और वह बंद हो गई। गोपाल त्यागी ने कंपनी को सूचना दी, जिसके बाद मैकेनिक मौके पर पहुंचे। गाड़ी ठीक न होने पर कंपनी की क्रेन बुलाई गई और कार को उसमें लाद दिया गया।
इसी बीच क्रेन चालक किसी काम से थोड़ी दूरी पर चला गया। जब वह लौटा तो कार के सभी शीशे टूटे देख हैरान रह गया। आसपास पूछताछ में पता चला कि पास के ढाबे से जुड़े लोगों ने गाड़ी के शीशे तोड़े हैं।
सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पुलिसकर्मियों ने एक शख्स को पकड़ लिया था, लेकिन कुछ समय बाद छोड़ दिया गया। इसके बाद क्रेन चालक और पीड़ित पक्ष ने बुधवार कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी। वहीं, कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह का कहना है कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं थी। संबंधित पुलिसकर्मियों से रिपोर्ट लेकर जांच की जाएगी और दोषियों पर कार्रवाई होगी।
More Stories
शिवडेल स्कूल, हरिद्वार में “लेट्स टॉक” अभियान के अंतर्गत विश्व आत्महत्या रोकथाम सप्ताह पर विशेष कार्यक्रम आयोजित।
कुंभ मेला-2027: मुख्य सचिव ने कुंभ मेला क्षेत्र का किया स्थलीय निरीक्षण, संबंधित अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश।
कांग्रेस ने मोदी सरकार द्वारा आपदा मद में 1200 करोड़ की धनराशि को बताया नाकाफी। कहा उत्तराखंड आपदा के प्रति संवेदनशील नहीं है मोदी।