
मनोज सैनी
हरिद्वार। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद आज आखिरकार जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने हरमिलाप जिला चिकित्सालय तथा चैनराम महिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने निर्देश दिए कि इलाज के लिए अस्पताल पहुंचने वाले गरीब व निःसहाय व्यक्तियों को जरूरत की सभी दवाईयां उपलब्ध हों। उन्होंने निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि सभी डॉक्टर्स की नेम प्लेट लगाई जाए।
जिलाधिकारी ने मोर्चरी की व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाने हेतु 5 डीप फ्रीज तत्काल जेम पोर्टल से खरीदने के निर्देश दिए। उन्होंने डीप फ्रिजर खरीदने तथा सही से स्थापित करने की व्यवस्था हेतु 10 लाख रुपए की धनराशि मौके पर ही स्वीकृत की। उन्होंने निरीक्षण के दौरान मरीजों तथा उनके तीमारदारों से बातचीत की तथा चिकित्सालय द्वारा प्रदान की जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान विभिन्न उपकरणों के निरीक्षण के दौरान उपकरण सही करने वाली अनुबंधित फर्म तथा उसके द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि फर्म द्वारा किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने पर तत्काल नोटिस जारी किया जाए तथा उच्चाधिकारियों को भी लिखित में अवगत कराया जाए।
उन्होंने ईसीज, रेडियोलॉजी, गाइनोकोलॉजिस्ट, पीडियाट्रिक वार्ड, डेंगू वार्ड, इमरजेंसी वार्ड, लेबर रूम आदि का गहनता से निरीक्षण करते हुए महत्वपूर्ण दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आरके सिंह, मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ. विजयेश भारद्वाज, डॉ. आरवी सिंह आदि उपस्थित थे।
More Stories
कल निरंजनी अखाड़े में होगी सभी अखाड़ों की बैठक, घोषित की जायेंगी 2027 के अर्धकुंभ मेले की तिथियां।
हरिद्वार की अधिष्ठात्री मायादेवी की पूजा-अर्चना व हवन के साथ ही अर्धकुंभ मेले व पवित्र छड़ी यात्रा की तैयारियां हुई शुरू।
शिवडेल स्कूल, हरिद्वार में “लेट्स टॉक” अभियान के अंतर्गत विश्व आत्महत्या रोकथाम सप्ताह पर विशेष कार्यक्रम आयोजित।