
मनोज सैनी
रुड़की। धर्मनगरी हरिद्वार के साथ साथ शिक्षा नगरी रुड़की में भी वेश्यावृत्ति का अवैध और असामाजिक धंधा दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की करता जा रहा है। पिछले दिनों हरिद्वार पुलिस ने हरिद्वार रेलवे स्टेशन के पास यात्रियों को अश्लील इशारे करते हुए लगभग 1 दर्जन महिलाओं को गिरफ्तार किया था और देर रात शिक्षा नगरी रुड़की में भी पुलिस ने वेश्यावृत्ति में लिप्त 6 महिलाओं को रुड़की बस स्टेशन और शताब्दी गेट के पास से गिरफ्तार किया है। ये सभी महिलाएं ग्राहकों को लुभाने के लिए अश्लील इशारे कर रही थी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिक्षा नगरी, रुड़की में निवास करने वाले स्थानीय लोगो की पिछले काफी समय से शिकायत आ रही थी कि बस स्टेशन, शताब्दी गेट के पास कुछ बाहरी महिलाये यात्रियों को अश्लील इशारे करके अपने तरफ आकर्षित करती है जिससे शिक्षा नगरी की छवि धूमिल हो रही हैं।
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के दिशा-निर्देशों के क्रम में कोतवाली रुड़की ने उक्त महिलाओ को बीती रात को रोडवेज बस अड्डे के पास अभियान चलाते हुए 06 महिलाओं को हिरासत में लिया। ये महिलाएं सार्वजनिक स्थानों पर अश्लील इशारे कर लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही थी। मुकदमा दर्ज कर आवश्यक/ विधिक कार्यवाही की जा रही है।
More Stories
बच्चा चोर गिरोह का भांडाफोड़: सो रही मां के बगल से चुरा ले गई थी 03 माह का बच्चा, 4,90,000 में हुआ था सौदा।
परिवहन विभाग द्वारा हेलमेट के प्रति चलाया गया जागरूकता अभियान, काटे 100 दुपहिया वाहनों के चालान।
महानगर कांग्रेस ने किया “वोट चोर – गद्दी छोड़” हस्ताक्षर अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत।