
मनोज सैनी
हरिद्वार। हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हुए बवाल के बाद जनपद हरिद्वार में भी प्रशासन अलर्ट पर हैं। सीमांत जिले हरिद्वार में पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है जिले के सभी बॉर्डर्स पर चेकिंग अभियान तेज किया गया है और प्रदेश में प्रवेश करने वाले वाहनों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। वहीं जिले में कई मिश्रित आबादी वाले क्षेत्र में पुलिस अपनी निगरानी बनाए हुए हैं।
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने भी कई क्षेत्रों का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया, एसपी ने बताया कि घनी आबादी वाले इलाकों की ड्रोन के जरिए निगरानी हो रही है और जनपद में कोई भी अप्रिय घटना घटित न हो इस लिए पुलिस बल भी बढ़ा दिया गया है। साथ ही अलग-अलग समुदायों के धर्म गुरुओं के साथ पुलिस शांति व्यवस्था बनाए रखना की अपील कर रही है।
More Stories
बच्चा चोर गिरोह का भांडाफोड़: सो रही मां के बगल से चुरा ले गई थी 03 माह का बच्चा, 4,90,000 में हुआ था सौदा।
परिवहन विभाग द्वारा हेलमेट के प्रति चलाया गया जागरूकता अभियान, काटे 100 दुपहिया वाहनों के चालान।
महानगर कांग्रेस ने किया “वोट चोर – गद्दी छोड़” हस्ताक्षर अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत।