
भूपेंद्र चौहान
हरिद्वार। करोड़ों रुपये की ग्राम सभा की भूमि को खुर्द बुर्द कर स्थानीय बिल्डर्स को ट्रांसफर करने को लेकर जिलाधिकारी को एक शिकायत पत्र देकर कड़ी कानूनी कार्यवाही करने की मांग की। ग्रामीणों ने सरकारी कर्मचारियों, अधिकारी व ग्राम प्रधान पर मिलीभगत करने का आरोप लगाया है।
सोमवार को क्षेत्र पंचायत सदस्य संजय कुमार व सैकड़ों लोग रोशनाबाद स्थित कलेक्ट्रेट में पहुंचकर जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र सौंपा। ग्रामीणों ने स्थानीय बिल्डर पर ग्राम प्रधान व सरकारी अधिकारी व कर्मचारियों से मिलीभगत कर बहादराबाद ग्राम सभा की करोड़ों रुपये की भूमि को अपने हक में स्थानांतरित कर लेने का आरोप लगाया है।शिकायतकर्ता संजय कुमार सदस्य क्षेत्र पंचायत व ग्रामीणों ने बताया कि बहादराबाद में ग्राम सभा की भूमि खसरा नंबर 325/ 2 पर हरा आम का बाग खड़ा हुआ है। उक्त खसरा नम्बर भूमि की करोड़ों रुपये की कीमत है।जो प्रतिवर्ष ग्राम सभा की आमदनी का स्रोत है। इसके अलावा भी अन्य खसरा नम्बर सरकारी भूमि कई विभागीय परियोजना का संचालन व निर्माण कार्य गतिशील है। आरोप लगाया है कि सरकारी कर्मचारी,अधिकारी व ग्राम प्रधान उक्त भूमि को भू माफिया को स्थानांतरित कर करोडों रुपये का गोलमाल किया गया है।क्षेत्र पंचायत सदस्य ने बताया कि करीब दो वर्ष पूर्व भी ग्राम सभा की उक्त भूमि को एसडीएम साहब के यहां से आदेश कराकर स्थानीय बिल्डर के पक्ष में कर दी गई थी। जिसपर ग्रामीणों के विरोध व अथक प्रयास के बाद उक्त भूमि का ट्रांसफर निरस्त किया गया था। शिकायतकर्ता संजय कुमार ने जिलाधिकारी को सौंप गए शिकायती पत्र में उक्त खसरा नंबर भूमि को ग्राम सभा बहादराबाद में वापस करने,खुर्द बुर्द पर रोक लगाने व भूमि को ट्रांसफर करने में शामिल लोगों के खिलाफ जांच कर कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की।
जिलाधिकारी ने मौजूदा जन प्रतिनिधि व सैकड़ो ग्रामीणों से शिकायती पत्र लेकर उचित कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया है।
More Stories
नगर आयुक्त ने दिए दीपावली से पूर्व सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश। बाजारों में रात्रि में चलेंगे कचरा कलेक्शन वाहन।
बैरागी कैंप पार्किंग ठेका विवाद: अवैध पार्किंग से होने वाली अवैध कमाई को लेकर भाजपा के दो पूर्व मंत्रियों की नूरा कुश्ती का खेल।
ललित नारायण मिश्र ने किया सीडीओ का पदभार ग्रहण। कहा सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का आमजन तक पहुंचना एवम् सफल क्रियान्वयन रहेगी प्राथमिकता।