
निकाय मतदाता सूची में मतदाताओं के काटे गए नामों पर कांग्रेसी पार्षदों के सवाल पर भाजपा पार्षदों ने किया हंगामा।
मनोज सैनी
हरिद्वार। नगर निगम, हरिद्वार की पहली बैठक आज मेला नियंत्रण कक्ष के सभागार में हुई, जिसमें पहले सीवर, बिजली, पानी, पेंशन, राशन कार्ड आदि की समस्याओं को संबंधित अधिकारियों के समक्ष उठाया गया। उसके बाद बोर्ड बैठक शुरू हुई, बैठक शुरू होते ही कांग्रेस पार्षदों ने मुख्य नगर अधिकारी से निकाय मतदाता सूची में भारी संख्या में काटे गए मतदाताओं के संबंध में जानकारी मांगी गई। जिसको लेकर भाजपा पार्षदों ने हंगामा खड़ा कर दिया और बिना बैठक के ही सभी प्रस्ताव पास कर लिए। इसके बाद मेला नियंत्रण कक्ष में ही कांग्रेस पार्षदों ने एमएनए के खिलाफ धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। कांग्रेस पार्षदों ने नव निर्वाचित महापौर और भाजपा पार्षदों पर निगम की भूमि को खुर्द बुर्द करने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की।
More Stories
सैनी आश्रम, ज्वालापुर प्रकरण में नया अपडेट। कूट रचित दस्तावेज और षडयंत्र के तहत समाज के चंद जयचन्दों ने रजिस्टर्ड करवायी “प्रबंध समिति, सैनी आश्रम, ज्वालापुर” नाम की नई संस्था।
केंद्रीय चुनाव प्रभारी ने की भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट सहित 8 राष्ट्रीय परिषद सदस्यों की घोषणा।
डीएम ने रोका 5 लापरवाह अधिकारियों का वेतन। कहा जन समस्याओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही व लेटलतीफी बर्दाश्त नहीं।