![](https://apnelognews.com/wp-content/uploads/2024/08/Compress_20240821_125314_4723.png)
सुरेंद्र शर्मा
हरिद्वार। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन (रजि०) हरिद्वार के वर्ष 2024- 25 की नई कार्यकारिणी हेतु चुनाव घोषित हो गए हैं। सचिव अनुराग चौधरी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया की डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन (रजि०) हरिद्वार की एक अति आवश्यक आम सभा चुनाव वर्ष 2024-2025 हेतु आज बार कक्ष हरिद्वार में आहूत की गई है। जिसमें सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि दिनांक 27 अगस्त को नामांकन पत्र भरे जायेंगे व 28 अगस्त को जांच/वापसी तथा 30 अगस्त को मतदान होना सुनिश्चित हुआ है। जिसके लिएमें मुख्य चुनाव अधिकारी श्री प्रदीप जगता एडवोकेट, मुख्य सहायक चुनाव अधिकारी श्री राजेश राठौर एडवोकेट, मुख्य सहायक चुनाव अधिकारी श्री सुरेन्द्र शर्मा एडवोकेट, सहायक चुनाव अधिकारी श्री रविन्द्र सहगल एडवोकेट, सहायक चुनाव अधिकारी श्री योगेश शर्मा एडवोकेट,सहायक चुनाव अधिकारी श्री रियाजुल हसन एडयोकेट, सहायक चुनाव अधिकारी श्री अश्वनी सैनी एडवोकेट, सहायक चुनाव अधिकारी श्री सुनील चौहान एडवोकेट, सहायक चुनाव अधिकारी श्री मनीष हठवाल एडवोकेट बनाए गए हैं।
More Stories
हिस्ट्री शीटर (जिला बदर) के समर्थन में उतरे भाजपाई, नाजायज दबाव बनाने हेतु पार्षद अपने समर्थकों के साथ कनखल थाने में जुटे।
ओवर रेटिंग के खिलाफ जिलाधिकारी की बड़ी कार्यवाही, जनपद में अधिकारियों से एक साथ कराई छापेमारी।
भेल हरिद्वार में पेड़ की चपेट में आई मृतक आंचल के परिजनों को प्रशासन ने सौंपा 4 लाख का चैक।