Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

कार सवार युवक से मारपीट मामले में एक और आरोपी काव्यांश सिखौला गिरफ्तार। 3 फरार आरोपियों की तलाश जारी।

क्राइम ब्यूरो

हरिद्वार। आर्यनगर में कार सवार युवक के साथ थार सवार युवकों द्वारा मारपीट के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक आरोपी को पुलिस पहले है जेल भेज चुकी है। वहीं मामले में तीन अन्य आरोपी अभी भी फरार है।

पुलिस के मुताबिक बीती 5 अक्टूबर को खन्ना नगर ज्वालापुर निवासी आयुष पुत्र मुकेश जोशी की कार को आर्यनगर के पास थार में सवार 5 युवकों ने रोककर मारपीट कर दी थी, जिसमें आयुष के सिर पर गहरी चोट लगी। मामले में पीड़ित के पिता की ओर से ज्वालापुर कोतवाली में तहरीर दी गई थी।

घटना में पुलिस के सामने 5 आरोपियों के नाम सामने आए जिनमें गोविन्द सिखोला पुत्र ललित सिखोला, काव्यांश उर्फ अश्मित सिखोला पुत्र अमित सिखोला व दिव्यांश पुत्र राजीव गोस्वामी निवासी मोहल्ला लकड़हारान ज्वालापुर तथा उधम सैनी पुत्र अनिल सैनी निवासी मदन बस्ती बैरागी कैंप थाना कनखल जनपद हरिद्वार व विशु चौहान उर्फ काली पुत्र सतीश चौहान उर्फ भोला निवासी ग्राम नूरपुर पजनहेडी कनखल के नाम शामिल हैं। जिसमें एक आरोपी गोबिंद को पुलिस पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी है। वहीं घटना में शामिल दूसरे आरोपी काव्यांश उर्फ अश्मित सिखोला पुत्र अमित सिखोला को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है। जबकि घटना में फरार चल रहे आरोपी युवकों की भी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। दोनों आरोपी युवक पढ़े लिखे है। जिनमे पूर्व में गिरफ्तार गोबिंद सिखोला एलएलबी का छात्र है वहीं काव्यांश बी कॉम फाइनल ईयर की पढ़ाई कर रहा है। दोनों युवक अच्छे परिवार से ताल्लुक रखते है।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!