Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

आर्मी इंटेलिजेंस, पुलिस, सीआईयू व एलआईयू ने फर्जी सैन्य कर्मी दबोचा।

फ़र्ज़ी व्यक्ति के कब्जे से 18 डेबिट कार्ड, सेना की वर्दी, नेम प्लेट, आर्मी कार्ड एवं एक फर्जी ज्वाइनिंग लेटर बरामद

मनोज सैनी

रुड़की। आर्मी इंटेलिजेंस, कोतवाली रूड़की, सीआईयू रूड़की व एलआईयू रूड़की के संयुक्त ऑपरेशन में फर्जी सैन्य कर्मी को दबोच लिया और उसके कब्जे से 18 डेबिट कार्ड, सेना की वर्दी, नेम प्लेट, आर्मी कार्ड एवं एक फर्जी ज्वाइनिंग लेटर बरामद किए हैं। पुलिस और इंटेलिजेंस विभाग अब पकड़े गए फर्जी सैन्य कर्मी के आर्मी परिसर में आने के मुख्य उद्देश्य की जांच कर रहे है।

एसएसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा जनपद में संदिग्ध व्यक्तियों एवं असामाजिक तत्वों पर सतर्क दृष्टि रखने के निर्देश दिए गए है।इसी क्रम में कोतवाली रूड़की द्वारा लगातार क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान संचालित किया जा रहा है। चेकिंग के दौरान आर्मी इंटेलिजेंस से सूचना प्राप्त हुई कि आर्मी एरिया में एक संदिग्ध व्यक्ति सेना की वर्दी में घूम रहा है।
सूचना पर आर्मी इंटेलिजेंस, कोतवाली रूड़की पुलिस, सीआईयू रूड़की एवं एलआईयू रूड़की की संयुक्त टीम ने एमईएस गेट के पास से संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा।

पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम सुरेन्द्र कुमार पुत्र श्री शिशराम निवासी ग्राम कोलसिया, थाना नवलगढ़, जिला झुंझुनू (राजस्थान) बताया। उसके पास से 18 डेबिट कार्ड, सेना की वर्दी, नेम प्लेट, आर्मी कार्ड तथा एक फर्जी ज्वाइनिंग लेटर बरामद किया गया। व्यक्ति ने स्वीकार किया कि वह सेना की वर्दी का उपयोग कैंट एरिया में आसानी से प्रवेश करने एवं सूचनाएँ प्राप्त करने के लिए करता था। इस संबंध में कोतवाली रूड़की पर मुकदमा अपराध संख्या 364/25, प्रभावी धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।

Share
error: Content is protected !!