Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

कुंभनगरी, हरिद्वार के रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को अश्लील इशारे करती 6 महिलाएं गिरफ्तार।

मनोज सैनी

हरिद्वार। कुंभनगरी हरिद्वार में अश्लीलता परोश कर माहौल बिगाड़ने वालों के विरुद्ध हरिद्वार पुलिस ने कार्यवाही करते हुए बस और रेलवे स्टेशन के बाहर यात्रियों को अश्लील इशारे करने पर 6 महिलाओं को गिरफ्तार किया है।

विगत कुछ दिनों से स्थानीय लोगो द्वारा बस स्टेशन, रेलवे गेट के पास कुछ बाहरी महिलाओं द्वारा यात्रियों को अश्लील इशारे कर अपने तरफ आकर्षित करने संबंधी शिकायत मिल रही थी। जिस पर कोतवाली नगर पुलिस द्वारा आज टीम गठित कर रेलवे गेट न0 5 के पास से 6 महिलाओं अनीता (काल्पनिक नाम) निवासी धीर वाली, कोतवाली-ज्वालापुर, हरिद्वार हाल पता-झंडा चौक, जमालपुर, थाना-कनखल, हरिद्वार उम्र-28 वर्ष, सुनीता (काल्पनिक नाम) निवासी ग्राम मलेल कोटला, जिला -संगरूर, पंजाब हाल पता- पीठ की पुलिया,जगजीतपुर, थाना-कनखल, हरिद्वार उम्र-25 वर्ष, रूबी (काल्पनिक नाम) निवासी ग्राम झोपडी पारा, विलासपुर, छतीसगढ हाल पता- c/0 गोलू गंदे नाले के पास ऋषिकुल, कोतवाली-नगर हरिद्वार उम्र-40 वर्ष, रेशमा (काल्पनिक नाम) निवासी स्टेट बैंक चौराहा, सुभाषनगर, मथुरा उत्तर प्रदेश उम्र-26 वर्ष हाल- वीरभद्र स्टेशन के पास ऋषिकेश देहरादून, बबीता (काल्पनिक नाम) निवासी गली नं0-6, गोलघर, राउरकेला,उडीसा हाल पता- गली नं0-20, गुमानी वाला, ऋषिकेश, देहरादून उम्र- 24 वर्ष, कल्पना (काल्पनिक नाम) निवासी रायपुरखास उर्फ कोर्ट सराय, पो0 नागलसोती भागूवाला, बिजनौर हाल पता- रेलवे स्टेशन के पास, हरिद्वार उम्र-60 वर्ष को सार्वजनिक स्थानो पर अश्लील इशारे कर करते गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गई।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!