Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

आत्मचिंतनम परिवार ने ठंड से बचाव हेतु गरीब एवं असहाय लोगों को गर्म वस्त्रों का किया वितरण।

सुनील मिश्रा

हरिद्वार। शहर की प्रतिष्ठित आध्यात्मिक एवं सामाजिक संस्था आत्मचिंतनम परिवार द्वारा सकट चतुर्थी के पावन अवसर पर शरद ऋतु ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए संस्था द्वारा शहर पंचपुरी में गर्म एव ऊनी वस्त्रो का वितरण जरूरतमंद लोगों के मध्य माननीय विधायक आदेश चौहान के द्वारा कराया गया।

विदित हो कि इससे पूर्व भी कई वर्षों से संस्था द्वारा जनहित का यह महान पुनीत कार्य आपसी सहयोग के द्वारा किया जाता चला आ है। इस बाबत संस्था के अध्यक्ष उमाशंकर वशिष्ठ एवं महामंत्री अंकुर पालीवाल ने बताया कि संस्था का मूल उद्देश्य सामाजिक जनहित एवं आध्यात्मिक दृष्टि को ध्यान रखते हुए नर सेवा नारायण सेवा का भाव रहा है जिसके तहत .प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी शहर में जारी शीत लहर एवं भयंकर सर्दी के बीच गरीब असहाय निर्धन वृद्ध पुरुष महिलाओं एवं बच्चों को ठंड के प्रकोप से बचाव हेतु उन्हे गर्म कपड़ों का वितरण कर यह जन सहयोगी कार्य किया गया। इस अवसर पर .वस्त्र वितरण कार्य में समाजसेवी शशिकांत गर्ग का विशेष सहयोग रहा जिसके प्रति संस्था के पदाधिकारीयों ने गर्ग जी को साधुवाद देते हुए अपना हार्दिक आभार प्रकट किया। वस्त्र वितरण कार्य में संस्था के अध्यक्ष पंडित उमाशंकर वशिष्ठ वरिष्ठ संरक्षक कोषाध्यक्ष अभिनंदन गुप्ता महामंत्री अंकुर पालीवाल ज्वालापुर नगर मंडल अध्यक्ष वरुण वशिष्ठ विश्व हिंदू परिषद संस्कार शाखा के संचालक अनिल भारतीय संदीप सैनी आदि अन्य लोग उपस्थित रहे।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!