
ब्यूरो
हरिद्वार। हरिद्वार में भाजपा के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा का भाजपा के ही सहयोगी संगठन बजरंग दल ने पुतला फूंका है। बड़ी संख्या में इकट्ठा होकर भाजपा जिला कार्यालय पहुंचे बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने आशुतोष शर्मा को भू माफिया बताते हुए जमकर नारेबाजी की और आशुतोष शर्मा का पुतला भी फूंका।
हंगामा कर रहे कार्यकर्ताओं ने आशुतोष शर्मा पर बजरंग दल का कार्यालय कब्जाने और भू माफिया होने का बड़ा आरोप लगाया। साथ ही भाजपा संगठन से आशुतोष शर्मा को पद से हटाने की मांग भी कर डाली। इस मामले पर आशुतोष शर्मा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कुछ लोग बजरंग दल का नाम लेकर बेवजह हंगामा कर रहे हैं। अगर उन्हें कोई शिकायत है तो इसकी जांच के लिए विभिन्न जांच एजेंसियां मौजूद है। सस्ती लोकप्रियता के लिए बेवजह हंगामा नहीं किया जाना चाहिए।
More Stories
कल निरंजनी अखाड़े में होगी सभी अखाड़ों की बैठक, घोषित की जायेंगी 2027 के अर्धकुंभ मेले की तिथियां।
हरिद्वार की अधिष्ठात्री मायादेवी की पूजा-अर्चना व हवन के साथ ही अर्धकुंभ मेले व पवित्र छड़ी यात्रा की तैयारियां हुई शुरू।
शिवडेल स्कूल, हरिद्वार में “लेट्स टॉक” अभियान के अंतर्गत विश्व आत्महत्या रोकथाम सप्ताह पर विशेष कार्यक्रम आयोजित।