
ब्यूरो
हरिद्वार। हरिद्वार में भाजपा के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा का भाजपा के ही सहयोगी संगठन बजरंग दल ने पुतला फूंका है। बड़ी संख्या में इकट्ठा होकर भाजपा जिला कार्यालय पहुंचे बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने आशुतोष शर्मा को भू माफिया बताते हुए जमकर नारेबाजी की और आशुतोष शर्मा का पुतला भी फूंका।
हंगामा कर रहे कार्यकर्ताओं ने आशुतोष शर्मा पर बजरंग दल का कार्यालय कब्जाने और भू माफिया होने का बड़ा आरोप लगाया। साथ ही भाजपा संगठन से आशुतोष शर्मा को पद से हटाने की मांग भी कर डाली। इस मामले पर आशुतोष शर्मा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कुछ लोग बजरंग दल का नाम लेकर बेवजह हंगामा कर रहे हैं। अगर उन्हें कोई शिकायत है तो इसकी जांच के लिए विभिन्न जांच एजेंसियां मौजूद है। सस्ती लोकप्रियता के लिए बेवजह हंगामा नहीं किया जाना चाहिए।
More Stories
सिडकुल स्थित एचएमटी ग्रांड होटल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 महिलाएं और 3 युवक गिरफ्तार।
ऑटो रिक्शा यूनियन के प्रधान ने लगाया यूनियन कार्यालय पर जबरन कब्जा करने का आरोप।
सैनी आश्रम, ज्वालापुर प्रकरण में नया अपडेट। कूट रचित दस्तावेज और षडयंत्र के तहत समाज के चंद जयचन्दों ने रजिस्टर्ड करवायी “प्रबंध समिति, सैनी आश्रम, ज्वालापुर” नाम की नई संस्था।