मनोज सैनी
हरिद्वार। बजरंग दल से जुड़े कनखल निवासी नवीन तेश्वर की पिछले दिनों सोशल मीडिया में एक ऑडियो वायरल हुई थी, जिसमें वह सामने वाले कॉलर को अपनी ताकत का अहसास कराते हुए कह रहा है कि वह कभी भी शहर में दंगा करा सकता है और आज उसने वायरल ऑडियो में को दावा किया था उसे करके भी दिखा दिया और पुलिस उसका बाल भी बांका नहीं कर सकी।
वायरल ऑडियो में उसने दावा किया था कि उसके सामने शहर में कोई भी मर्द नहीं है, बल्कि सभी हिजड़े हैं। शासन- प्रशासन पुलिस उसके सामने कोई टिक नहीं सकता। वह सभी को गुप्तांग पर रखता है। एक घंटे में सभी को ठीक कर देगा। उसकी हिस्ट्री सभी जानते हैं। धर्मेंद्र का कोई वजूद नहीं है, उसके रिक्शे वाले या उसके छोटे भाई उसे पीट देंगे। अमन अरोड़ा तो कांपता हुआ भाग गया। उसके सामने सभी भिगी बिल्ली है। उससे कोई किसी भी ताकत में नहीं लड़ सकता। एक दिन के अंदर हजारों लोग जुटा सकता है। उससे झगड़ा कर क्षेत्र छोड़ना पड़ेगा। कश्यप समाज से तो पूरे देश से कोई नहीं आ सकता। उनका समाज बहुत मजबूत है। हथियार उनके घर में ऐसे ही पड़े रहते हैं। छोटा बच्चा भी छुरी से किसी को काट सकता है। मेयर पति अशोक शर्मा को भी नहीं बख्शा। मैने उससे आमने- सामने का झगड़ा लड़ा है। वह मेरे सामने टिक नहीं पाया। मेरा वह बाल भी नहीं फाड़ पाया।
उक्त वायरल ऑडियो को लेकर अपने लोग न्यूज. कॉम ने खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था, मगर हरिद्वार जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन कानों में रुई डाले बैठा रहा, जिसके चलते आज हरिद्वार बस स्टैंड के बाहर खुलेआम बलवा हो गया। बता दें की नवीन तेश्वर पर पहले ही कई जघन्य अपराधों में मुकदमें दर्ज है लेकिन स्थानीय विधायक और अन्य सत्ताधारी नेताओं के संरक्षण में वह खुलेआम गुंडागर्दी करता हुआ देखा जा सकता है और हरिद्वार पुलिस बस तमाशबीन बनी रहती है।
मिली जानकारी के अनुसार रोडवेज बस स्टैंड के बाहर ई-रिक्शा पार्क करने के विवाद में ऑटो रिक्शा चालक और ई-रिक्शा चालकों के बीच जमकर लाठी डंडे चले। पुलिस पिकेट पर तैनात पुलिसकर्मी मौके पर बीच बचाव करने तक नहीं पहुंचे। दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप लगाकर मायापुर चौकी कैंपस में जम रहे। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
More Stories
कांग्रेसी नेताओं ने दी पुलिस को चेतावनी। कहा भाजपा नेताओं के दबाव में पार्टी के निर्दोष कार्यकर्ताओं पर झूठा मुकदमा दर्ज किया तो बड़े आंदोलन को बाध्य होगी कांग्रेस।
हिस्ट्री शीटर (जिला बदर) के समर्थन में उतरे भाजपाई, नाजायज दबाव बनाने हेतु पार्षद अपने समर्थकों के साथ कनखल थाने में जुटे।
ओवर रेटिंग के खिलाफ जिलाधिकारी की बड़ी कार्यवाही, जनपद में अधिकारियों से एक साथ कराई छापेमारी।