Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

बैंक कर्मी ने मृतका के फर्जी दस्तावेज से बनवाया एटीएम, खाते से निकाले 8,92,427/-रुपए। साथी सहित बैंककर्मी गिरफ्तार, एक अभी भी फरार।।

मनोज सैनी
हरिद्वार। मृतक महिला के फर्जी दस्तावेज बनाकर उसके खाते से करीब 9 लाख रुपए निकाल लेने के मामले में झबरेड़ा पुलिस ने पंजाब नेशनल बैंक, शाखा-इकबालपुर में तैनात रहे एक कर्मचारी और उसके एक साथी को गिरफ्तार किया है जबकि तीसरा साथी अभी भी फरार है।

मृतका के पुत्र सुनील कुमार पुत्र मांगेराम निवासी बेहड़ेकी सैदाबाद ने थाना झबरेडा में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी स्वर्गवासी मां सगुनी देवी के बैंक खाते से ₹8,92,427 की रकम निकाल ली गई है। शिकायत के आधार पर थाना झबरेडा में 8 फरवरी 2024 को मु0अ0सं0 61/2024 पंजीकृत कर जांच शुरू की गई। जांच में पुलिस द्वारा चौंकाने वाला खुलासा किया गया। पुलिसिया जांच में सामने आया कि बैंककर्मी जतिन कुमार पुत्र इन्द्रपाल निवासी: गली नं. 06, नवीन नगर, जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश, हाल निवास: गोल कोठी, हरीपुर कलां, थाना रायवाला, जिला देहरादून ने अपने साथी यशपाल पुत्र रमेश निवासी पंजाबी कॉलोनी, निकट जैन कॉलेज, थाना कोतवाली सदर, जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश उम्र: लगभग 42 वर्ष व फिरोज के साथ मिलकर मृतक महिला के कूट रचित दस्तावेज तैयार कर उसका एटीएम कार्ड बना लिया था। फिर उसके खाते से विभिन्न तारीखों में नकद और यूपीआई के माध्यम से रकम निकाल ली थी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार दोनों आरोपी जतिन कुमार और यशपाल को गिरफ्तार कर लिया है और उनका तीसरा साथी फिरोज अभी फरार है और उसकी तलाश जारी है। पुलिस टीम में निरीक्षक अजय सिंह, उप निरीक्षक नितिन बिष्ट, हे0का0 रामबीर, मुकेश तोमर शामिल रहे।

Share
error: Content is protected !!