Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

जेएनयू में चुनाव से पूर्व एबीवीपी व वाम दलों के छात्रों में हुआ बवाल, कई छात्र घायल।

मनोज सैनी

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी(JNU) में छात्रों के बीच देर रात खूनी झड़प हुई है जहां लेफ्ट और राइट विंग के छात्रों के बीच लाठी-डंडे चले हैं। मिली जानकारी के अनुसार, यहां भाषा संस्थान में चुनाव समिति के सदस्यों के चयन को लेकर दो समूहों के बीच गुरुवार रात झड़प में कुछ छात्र घायल हो गये। जिनमें से कुछ घायल छात्रों को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना का एक कथित वीडियो सामने आया है जिसमें एक व्यक्ति कुछ छात्रों को छड़ी से पीटता दिखाई दे रहा है वहीं एक अन्य क्लिप में एक व्यक्ति छात्रों पर साइकिल फेंकते दिखाई दे रहा है। घटना के एक अन्य कथित वीडियो में भी कुछ लोग अन्य लोगों के साथ मार-पीट करते दिखाई दे रहे हैं और विश्वविद्यालय के सुरक्षाकर्मी उन्हें बचाने की कोशिश करते दिख रहे हैं। दोनों ही छात्र दल एक दूसरे पर हिंसा करने का आरोप लगा रहे हैं। लेफ्ट विंग के छात्र इस पूरे मामले को एबीवीपी की गुंडागर्दी बता रहे हैं तो वहीं राइट विंग के छात्र इसे कैंपस में नक्सली हमला बता रहे हैं। बता दें कि कैंपस में छात्र संघ चुनाव की तैयारी 4 साल बाद शुरू हो रही है। दोनों छात्र संघों के बड़े संघर्ष के बाद छात्र संघ चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो पाई है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) और वामपंथी समूहों के छात्रों ने एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। इससे पहले 10 फरवरी को भी जेएनयू में देर रात छात्र संगठनों के सदस्यों के बीच मारपीट का मामला सामने आया था। इस झगड़े में कुछ छात्र घायल हो गए था।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!