
सुनील मिश्रा
हरिद्वार। भारत विकास परिषद भेल ज्वालापुर हरिद्वार शाखा का अधिष्ठापन समारोह एवं तीज महोत्सव कार्यक्रम होटल मधुबन शंकराचार्य चौक हरिद्वार में बड़े हर्ष के साथ आयोजित किया गया। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ श्री संदीप वेदालंकार एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन द्वारा किया गया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों द्वारा भारत माता एवं श्री विवेकानंद जी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की ब्रांड एम्बेसडर डॉ श्रीमती मनु शिवपुरी द्वारा वंदे मातरम गीत प्रस्तुत किया गया जिसमें सभी उपस्थित अतिथियों, सदस्यों, महिलाओं और बच्चों ने खड़े होकर उनका साथ दिया। डॉ मनु शिवपुरी द्वारा मंच संचालन हमारी देव वाणी संस्कृत में किया गया।
ज्वालापुर की बालिका सुश्री वैष्णवी झा शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुत किया जिसने सबका मन मोह लिया। मुख्य अतिथि, मंचासीन अन्य अतिथियों एवं अन्य शाखाओं से आए हुए दायित्वधारियों का माला और अंग वस्त्र से सम्मान किया गया।
हरिद्वार जिला समन्वयक एवं निवर्तमान अध्यक्ष श्री राजकुमार शर्मा द्वारा मंचासिन अतिथियों का परिचय कराया गया एवं पिछले वर्ष किए गए विभिन्न सामाजिक कार्यों के बारे में सदस्यों को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि यह शाखा बड़ी प्रतिष्ठित शाखा है और इसमें तीन विकास रत्न और 16 विकास मित्र हैं। इस शाखा इतिहास बड़ा ही गौरवशाली रहा है। इस के सम्मानित सदस्य शाखा के साथ ही प्रांत और राष्ट्रीय स्तर पर कई पदों पर अपनी सेवा दे चुके हैं।
अधिष्ठापन अधिकारी एवं प्रांतीय महासचिव श्री संजय गर्ग जी ने पर्यावरण विषय पर अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने नवनिर्वाचित दायित्वधारियों अध्यक्ष श्री आशुतोष शर्मा, सचिव श्री गजेंद्र रतूड़ी, कोषाध्यक्ष श्री सुरेश जैनर, संगठन सचिव श्री संजय संत, संयोजक सेवा श्री विनोद गुप्ता, संयोजक संपर्क श्री राजेंद्र दत्ता, संयोजक संस्कार श्रीमती डॉ मनु शिवपुरी, संयोजक पर्यावरण श्री भागीरथ पाहवा, संयोजक महिला सहभागिता श्रीमती सुशीला शर्मा एवं नए सदस्यों श्रीमती पवन देवी, श्री विजय सोनी, श्री सियाराम, श्री अरविंद सोनी आदि को उनके पद के कार्य एवं दायित्वों के निर्वहन की शपथ दिलाई।
नव निर्वाचित अध्यक्ष श्री आशुतोष शर्मा ने अपने उद्बोधन में बताया की त्याग और सेवा से हम समाज का भला कर सकते हैं।
अति विशिष्ट अतिथि एवं प्रांतीय अध्यक्ष डॉ श्रीमती मनीषा सिंघल जी ने परिषद के मूल सिद्धांतों के बारे में अपने विचार व्यक्त किए एवं परिषद के उद्देश्यों एवं इसकी स्थापना के बारे में सबको परिचय कराया। उन्होंने कहा कि सदस्य अपना योगदान देकर परिषद में विकास रत्न और विकास मित्र बन सकते हैं एवं उनके द्वारा दी गई राशि जरूरतमंदों को सदैव सहायता करती है क्योंकि यह राशि एफ डी के रूप में जमा की जाती है और इसके ब्याज से सामाजिक कार्य किए जाते है। अतः उन्होंने सबको बढ़ चढ़कर परिषद के कार्य में अपना योगदान देने का आवाहन किया।मुख्य वक्ता एवं पतंजलि विश्वविद्यालय के प्रो वाइस चांसलर डॉ सत्येंद्र मित्तल (क्षेत्रीय संयुक्त महासचिव एनसीआर 1) ने बताया कि परिषद के कलेवर में थोड़ा परिवर्तन किया गया है और अब सेवा, संपर्क, संस्कार के साथ-साथ पर्यावरण और महिला सहभागिता को भी शामिल किया गया है। इन आयामों पर विशेष जोर देकर कार्य करने का आवाहन किया।
विशिष्ट अतिथि एवं क्षेत्रीय सचिव सेवा डॉ बी पी गुप्ता जी ने बताया कि परिषद द्वारा देहरादून सेलाकुई के पास एक धर्मार्थ हॉस्पिटल का निर्माण किया जा रहा है उन्होंने सबसे इसमें योगदान देने की अपील की।
समारोह के मुख्य अतिथि डॉ श्री संदीप वेदालंकार द्वारा बच्चों के चरित्र निर्माण एवं उनको संस्कारित करने पर अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा की मातृ शक्ति ही बच्चों को संस्कारित कर सकती हैं। उसके लिए माताओं को स्वयं संयमी और विवेकशील होना होगा। उन्होंने नई पीढ़ी को ब्रह्म, वेद और ब्रह्मचर्य का पालन करने हेतु आवाहन किया। उन्होंने राष्ट्र विकास के लिए नवयुवकों को ब्रह्मचर्य, कठिन परिश्रम एवं संस्कारित जीवन जीने को मूलभूत आवश्यकता बताया। उनके ओजस्वी भाषण से सभा भवन देशभक्ति से ओतप्रोत हो गया।
अधिष्ठापन समारोह का समापन जन गण मन राष्ट्रीय गीत के साथ हुआ किया गया।
समारोह के द्वितीय सत्र में तीज महोत्सव मनाया गया जिसमें सर्वप्रथम तीज युगल का चयन किया गया जिसमें पति पत्नी दोनों को ही हरे रंग की वेशभूषा और महिलाओं के 16 श्रृंगार युक्त युगल को वरीयता देते हुए प्रथम स्थान श्रीमती पुष्पा शर्मा एवं विश्वविख्यात वैद्य श्री एम आर शर्मा को, द्वितीय स्थान संयुक्त रूप से श्रीमती सुशीला शर्मा एवं श्री के सी शर्मा/श्रीमती सुनीता पाहवा एवं श्री भागीरथ पाहवा को एवं तृतीय स्थान डॉ श्रीमती मनु शिवपुरी एवं श्री मधुर मोहन शिवपुरी ने प्राप्त किया। तीज क्वीन का प्रथम स्थान श्रीमती रेणु सिंह , द्वितीय स्थान श्रीमती सविता शर्मा, तृतीय स्थान श्रीमती स्नेहा पंत एवं चतुर्थ स्थान श्रीमती कमलेश वर्मा ने प्राप्त किया। इसी श्रृंखला में मेहंदी की प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमें प्रथम स्थान श्रीमती कविता जेनर, द्वितीय स्थान श्रीमती मीनाक्षी जैनर और तृतीय पुरस्कार संयुक्त रूप से श्रीमती पुष्पा शर्मा एवं श्रीमती सुशीला शर्मा ने प्राप्त किया। युगल नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान श्रीमती सुनीता पाहवा एवं श्री भागीरथ पाहवा ने प्राप्त किया। एकल नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान श्रीमती कविता जैनर एवं द्वितीय स्थान श्रीमती सुशीला शर्मा एवं तृतीय स्थान श्रीमती राजश्री शर्मा ने प्राप्त किया। सभी उपस्थित मातृशक्ति एवं बच्चों को सम्मान स्वरूप स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
कार्यक्रम का कुशल एवं आकर्षक संचालन पूर्व शाखा अध्यक्ष श्री नरेश जैनर जी एवं डॉ श्रीमती मनु शिवपुरी जी ने किया। श्री जैनर जी अपने चिरपरिचित अंदाज़ में सबको बांध कर रखा। डॉ मनु शिवपुरी ने मंच संचालन में कहा हमारी देव वाणी संस्कृत अब हमारी उत्तराखंड की द्वितीय राज भाषा है। अतः आज की युवा पीढ़ी को भी इस और आगे बढ़ना चाहिए और संस्कृत को अपनाना चाहिए।
प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री ललित पाण्डे, प्रांतीय संगठन सचिव श्री निखिल वर्मा, देवभूमि शाखा की अध्यक्ष श्रीमती सुधा तिवारी, पंचपुरी शाखा के अध्यक्ष श्री विकास गिरी, सचिव श्री कुशल श्रीवास्तव आदि, संस्कार शाखा की सचिव श्रीमति नीलम तोमर एवं कोषाध्यक्ष श्रीमती अग्रवाल, शिवालिक शाखा के अध्यक्ष श्री अंकित गुप्ता, अलकनंदा शाखा के अध्यक्ष श्री दीपक कश्यप एवं सभी शाखाओं के अन्य दायित्वधारियो ने उपस्थित हो कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। सभी सदस्यों के परिवारजन बच्चे विशेष रूप से श्री अविनाश ओहरी, श्री आदर्श पाल सिंह तोमर, शाखा संरक्षक श्री विजय सेठी, विश्व विख्यात वैद्य श्री एम आर शर्मा, श्री जगदीश लाल पाहवा, पूर्व अध्यक्ष श्री सुरेंद्र कुमार गुप्ता, श्री एस एस राणा, एडवोकेट श्री पहल सिंह वर्मा, श्री जय शंकर सिंह, श्री आलोक गुप्ता, श्री भागीरथ पाहवा, श्री संजय संत, श्री जसपाल खिलन, श्री अनिल बवेजा, श्री विनोद गुप्ता, श्री मधुर मोहन शिवपुरी, श्री राकेश सिंघल, श्री के सी शर्मा, श्री विदेश गुप्ता, श्री राकेश अग्रवाल, श्री एन के शर्मा, श्री सुबोध शर्मा, श्री अतुल मित्तल, श्री अजय मित्तल आदि उपस्थित थे।
More Stories
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।
खरे निकला खोटा सिक्का, पत्रकारिता को किया कलंकित।
ऑपरेशन कालनेमी: जनपद के अलग अलग क्षेत्रों से 44 कालनेमी गिरफ्तार।