
महान प्रोजेक्ट के लिए किया गया रवाना
मनोज सैनी
हरिद्वार। बीएचईएल हरिद्वार ने अडानी पावर लिमिटेड की मध्य प्रदेश स्थित महान परियोजना के लिए, पहले जनरेटर स्टेटर का निर्माण कार्य सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। 800 मेगावाट क्षमता के इस सुपर क्रिटिकल टर्बो जनरेटर स्टेटर की आज आपूर्ति की गई। बीएचईएल हरिद्वार के महाप्रबंधक एवं प्रमुख श्री रंजन कुमार तथा अडानी पावर लिमिटेड के महाप्रबंधक श्री आदर्श सक्सेना ने, हरी झंडी दिखाकर स्टेटर को रवाना किया।
इस अवसर पर अपने सम्बोधन में श्री रंजन कुमार ने कहा कि 465 टन वजनी इस स्टेटर का सफलतापूर्वक निर्माण, संस्थान के सभी कर्मचारियों की कड़ी मेहनत एवं लगन का नतीजा है। उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि के साथ ही बीएचईएल हरिद्वार ने थर्मल सेट उत्पादन के क्षेत्र में, अपनी तकनीकी दक्षता तथा कौशल को एक बार फिर साबित कर दिया है। श्री आदर्श सक्सेना ने स्टेटर की आपूर्ति के लिए, बीएचईएल का आभार व्यक्त किया।
उल्लेखनीय है कि बीएचईएल को अडानी पावर लिमिटेड से महान परियोजना के लिए कुल 14 सेट्स की आपूर्ति का महत्वपूर्ण आर्डर प्राप्त हुआ था। इस आर्डर के अंतर्गत बाकी सेट्स की आपूर्ति भी समयानुसार की जाएगी। इस अवसर पर महाप्रबंधकगण, वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी तथा यूनियन एवं एसोसिएशन के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।
More Stories
शिवडेल स्कूल, हरिद्वार में “लेट्स टॉक” अभियान के अंतर्गत विश्व आत्महत्या रोकथाम सप्ताह पर विशेष कार्यक्रम आयोजित।
कुंभ मेला-2027: मुख्य सचिव ने कुंभ मेला क्षेत्र का किया स्थलीय निरीक्षण, संबंधित अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश।
कांग्रेस ने मोदी सरकार द्वारा आपदा मद में 1200 करोड़ की धनराशि को बताया नाकाफी। कहा उत्तराखंड आपदा के प्रति संवेदनशील नहीं है मोदी।