अहमद कादरी
रुड़की। रुड़की के भगवानपुर थाना क्षेत्र के सिसौना गाँव के एक घर में आज सुबह खाना बनाते हुए अचानक ही गैस के सिलेंडर में आग लग गयी जिसके कुछ देर बाद ही सिलेंडर फटने से एक बड़ा धमाका हो गया जिसमे परिवार के चार बच्चों सहित पति पत्नी बुरी तरह से झुलस गए। जिनको 108 एम्बुलेंस के जरिये सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ पर उनकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
बता दे की सिसौना गाँव में आज सुबह एक परिवार अपने घर में खाना बना रहा था तभी अचानक से गैस के सिलेंडर में आग लग गई। आग लगते है परिवार के सभी सदस्यों ने घर से बाहर भागने की कोशिश की लेकिन दरवाजा नहीं खुल पाया। कुछ ही देर में गैस का सिलेंडर फट गया जिससे एक बड़ा धमाका हो गया जिसमे घर की छत्त भी उड़ गई आग और धमाके की चपेट में आकर परिवार के चार बच्चों सहित पति पत्नी घायल हो गए। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोगो की भीड़ जमा हो गई जिसके बाद एक पडोसी ने 108 एम्बुलेंस को फोन कर दिया। सूचना मिलते ही एम्बुलेंस मौके पर पहुँच गई और सभी घायलों को लेकर सिविल अस्पताल आ गई जहाँ से सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

More Stories
नगर विधायक मदन कौशिक पर भाजपा केंद्रीय हाईकमान का भरोसा बरकरार: बिहार चुनाव में सौंपी चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी।
हर की पैड़ी पर लड़ने वाली महिलाओं का पुलिस ने किया चालान, दी सख्त हिदायत। देखें वीडियो
आश मौहम्मद हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा: प्रेमिका के मंगेतर ने अपने भाई के साथ मिलकर दिया था वारदात को अंजाम।