Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

निकाय चुनाव के बाद चाइनीज मांझे में उलझी भाजपा और कांग्रेस की राजनीति। नगर विधायक के खिलाफ कांग्रेसियों का प्रदर्शन, नगर विधायक ने कहा हार से बौखलाई कांग्रेस कर रही झूठा प्रचार।

मनोज सैनी
हरिद्वार। निकाय चुनाव समाप्त हो चुके है लेकिन धर्मनगरी हरिद्वार में भाजपा-कांग्रेस में शह और मात के खेल जारी है। हालांकि निकाय चुनाव में भाजपा ने कांग्रेस को मात दे दी है लेकिन कांग्रेस भी हरिद्वार के चाणक्य माने जाने वाले नगर विधायक मदन कौशिक को घेरने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। भाजपा और कांग्रेस के बीच अब नई राजनीतिक प्रतिद्वंद्धता चाईनीज मांझे में उलझकर रह गई है, जो फिलहाल सुलझती हुई नजर नहीं आ रही। कल भाजपा नेताओं ने कांग्रेस जनों के खिलाफ कोतवाली हरिद्वार में मुकदमा दर्ज करवा दिया था तो आज कांग्रेसियों ने कोतवाली पहुंचकर नगर विधायक के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन भी किया।कांग्रेसियों के प्रदर्शन के बाद नगर विधायक मदन कौशिक ने भी कांग्रेसियों पर हल्ला बोल दिया।

बता दें कि बसंत पंचमी के दिन नगर विधायक और पूर्व मंत्री मदन कौशिक ने उत्तरी हरिद्वार में अपने नए नवेले पार्षद सूरज शर्मा और अपने समर्थकों के साथ पतंग बाजी का आनंद लिया। माननीय की पतंग बाजी को एक समर्थक ने सोशल मीडिया पर लाइव दिखा दिया और नए नवेले पार्षद सूरज शर्मा ने भी पतंगबाजी की फोटो अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पोस्ट कर दी। पतंगबाजी की वीडियो और फोटो देखकर कांग्रेसजनों ने उस पर अपने कमेंट लिख दिए। बस फिर क्या था भाजपाइयों ने भी अपनी आस्तीन चढ़ा दी और कोतवाली में तीन कांग्रेसियों दीपक टंडन, जो कि माननीय के ही वार्ड का निवासी है, सुनील अरोड़ा और सचिन चौधरी के खिलाफ तहरीर दे दी। कोतवाली पुलिस ने भी आनन फानन में तीनों कांग्रेसजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया। बस फिर क्या था आज कांग्रेसजनों ने भी अपनी अपनी आस्तीने चढ़ाई और महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग के नेतृत्व में कोतवाली, हरिद्वार में नगर विधायक मदन कौशिक के खिलाफ हल्ला बोल दिया और कोतवाली पुलिस से मांग की कि बसंत पंचमी के दिन नगर विधायक मदन कौशिक द्वारा पतंगबाजी में चाइनीज मांझे का प्रयोग किया गया है, इसलिए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए। कोतवाली प्रभारी ने कांग्रेसियों को जांच का आश्वासन देकर कोतवाली से विदा कर दिया।


अब धर्मनगरी में चाईनीज मांझे से हो रही दुर्घटनाओं के बीच बसंत पंचमी पर पतंगबाजी करने पर कांग्रेस के निशाने पर आए भाजपा के कद्दावर नेता और स्थानीय भाजपा विधायक मदन कौशिक ने कांग्रेस पर बड़ा पलटवार किया है। शहर में भाजपा के चाणक्य माने जाने वाले मदन कौशिक ने कहा है कि नगर निगम चुनावों में करारी हार से बौखलाई कांग्रेस इस तरह का झूठा प्रचार कर रही है। उन्होंने कहा कि 100 फीसदी शुद्ध स्वदेशी डोर से उन्होंने बसंत पंचमी पर पारंपरिक रूप से अपने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पतंग उड़ा कर सभी को चाईनीज मांझे का प्रयोग ना करने का संदेश दिया लेकिन कांग्रेस इसमें भी ओछी मानसिकता के तहत राजनीति कर रही है।

अब पाठकों के लिए पोर्टल की खबर के बीच उक्त फोटो को लगा दिया है, जिससे वह खुद फैसला करें कि बसंत पंचमी के दिन पतंग बाजी का आनंद ले रहे नगर विधायक मदन कौशिक जी चाइनीज मांझे का प्रयोग कर रहे है या स्वदेशी धागे का, जिसके कारण भाजपा और कांग्रेस की राजनीति उलझकर रह गई है।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!