सुनील मिश्रा
हरिद्वार। नगर निगम हरिद्वार के वार्ड नंबर 4 से चुनाव लड़ रहे भाजपा प्रत्याशी अनिरुद्ध भाटी की अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिन्हें आनन फानन में भूमानंद अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार एक लाइव डिबेट के बाद उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उन्हें भूमानन्द सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां हृदय विशेषज्ञ की उपस्थिति में एवं नमीष शर्मा जी के कुशल प्रबंधन में ह्रदय धमनी में छल्ला डाला गया, फिलहाल अनिरुद्ध भाटी जी स्वस्थ हैं। भाजपा के कई बड़े नेता और बड़ी संख्या में समर्थक भूमानंद अस्पताल पहुंच गए हैं और भाजपा नेता के स्वास्थ्य लाभ के लिए लोग दुआएं भी कर रहे हैं।
एक अन्य खबर के अनुसार निकाय चुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत निखिल सोदाई निवासी बिल्केश्वर रोड हरिद्वार के खिलाफ गुंडा एक्ट में कार्रवाई की गई है। निखिल सौदाई को कांग्रेस ने वार्ड नंबर 10 बिल्केश्वर कॉलोनी से पार्षद प्रत्याशी बनाया है। पुलिस के अनुसार निखिल के खिलाफ शराब अधिनियम समेत अलग-अलग धाराओं में कई मुकदमे दर्ज चले आ रहे हैं।
More Stories
हरिद्वार में 8-10 मार्च को होगी एनयूजे (आई) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, आदेश त्यागी को दी मुख्य संयोजक की जिम्मेदारी।
6 साल के लिए बीजेपी से निकाले गए मनोज गर्ग।
पश्चिमी विक्षोभ के चलते फिर बदलेगा मौसम।