
ब्यूरो
हरिद्वार। प्रदेश में धामी सरकार यूसीसी कानून को लेकर पूरे प्रदेश में कार्यक्रमों के जरिए ढोल पीट-पीटकर अपनी पीठ थपथपा रही है लेकिन भाजपा के नेता ही धामी सरकार के यूसीसी कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं। अब पूर्व भाजपा विधायक सुरेश राठौर के बाद अब एक और भाजपा नेता की दूसरी शादी को लेकर हंगामा खड़ा हो गया।
मामला कनखल थाने की जगजीतपुर पुलिस चौकी पहुंचने पर जमकर हंगामा हुआ। दोनों पत्नियों ने एक दूसरे पर आरोप लगाए। हालांकि, पुलिस के स्तर का मामला नहीं होने के चलते दोनों पक्षों ने कोर्ट में कानूनी लड़ाई लड़ने की तैयारी कर ली है लेकिन मामले से यूसीसी को लेकर एक बार फिर भाजपा सरकार की फजीहत हो रही है।
पुलिस के मुताबिक, जगजीतपुर क्षेत्र के राजा गार्डन निवासी सुनील पाल उर्फ भूरा भाजपा युवा मोर्चा बहादराबाद मंडल का महामंत्री और वर्तमान में बूथ अध्यक्ष भी है। काफी दिन से उसके घर में पड़ोस की लड़की रहती आ रही थी। बताया गया है कि दो दिन पहले युवती के घर वाले भाजपा नेता के घर पहुंचे और अपनी बेटी को साथ ले जाने की कोशिश की। सुनील ने युवती को अपनी पत्नी बताते हुए कोर्ट मैरिज का खुलासा किया तो उसके माता-पिता हैरान रह गए। बात इतनी बिगड़ी कि युवती के परिजनों ने खुद अपनी बेटी से ही कहासुनी शुरू कर दी। मारपीट की नौबत आते देख सुनील पाल ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस दोनों पक्षों को लेकर जगजीतपुर चौकी पहुंची। वहीं, हंगामे की सूचना मिलते ही सुनील पाल की पहली पत्नी भी मौके पर पहुंच गई। जैसे ही उसे पति की दूसरी शादी का पता चला, वह भड़क उठी और सुनील व दूसरी महिला को जमकर खरी-खोटी सुनाई। दोनों महिलाओं के बीच कहासुनी काफी देर तक चलती रही। सामने आया है कि सुनील पाल की पहली पत्नी से अब तक न तलाक हुआ है, न संबंध विच्छेद। दोनों का करीब आठ साल का बेटा भी है। ऐसे में बिना तलाक दूसरी शादी करना कानूनी और नैतिक दोनों दृष्टि से गंभीर सवाल खड़े करता है। कई घंटे तक चले हंगामे के बाद भी किसी पक्ष ने कोई लिखित शिकायत नहीं दी। ऐसे में पुलिस ने सभी को समझाइश देकर घर भेज दिया।
More Stories
दीपावली से पूर्व पुलिस ने फर्जी मावा गिरोह का किया भंडाफोड़, पकड़ा 10 क्विंटल नकली मावा।
नगर आयुक्त ने दिए दीपावली से पूर्व सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश। बाजारों में रात्रि में चलेंगे कचरा कलेक्शन वाहन।
बैरागी कैंप पार्किंग ठेका विवाद: अवैध पार्किंग से होने वाली अवैध कमाई को लेकर भाजपा के दो पूर्व मंत्रियों की नूरा कुश्ती का खेल।