Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

राहुल फोबिया से ग्रस्त है भाजपा: हरीश रावत।

प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति चिंताजनक: रावत

सुनील मिश्रा

हरिद्वार। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि भाजपा राहुल फोबिया से ग्रस्त है। राहुल गांधी की अमेरिका यात्रा के दौरान उनकी कुछ संगठनों से मुलाकात और मीडिया से बातचीत को लेकर तमाम झूठ गढ़े जा रहे हैं। चीन, आरक्षण, दलितों और अल्पसंख्यकों को लेकर उनके वक्तव्यों को गलत तरीके से प्रचारित किया जा रहा है। प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए हरीश रावत ने कहा कि एनडीए गठबंधन में विरोधाभास के चलते केंद्र सरकार एक कदम आगे एक कदम पीछे वाली स्थिति में है। वक्फ एक्ट को लेकर जेपीसी का गठन इसका प्रमाण है। देश में पहली बार राजनीतिक कारणों से बजट आवंटित किया गया है। पड़ोसी देशों से संबंध चिंताजनक है। बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के मामले में प्रधानमंत्री मौन हैं। हरीश रावत ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति चिंताजनक है। पिछले तीन महीने में बच्चियों और महिलाओं के साथ अनाचार और हत्या जैसी कई घटनाएं सामने आयी हैं। जिनमें से कई घटनाओं के आरोप भाजपा नेताओं पर भी लगे हैं। हरिद्वार में ज्वैलर्स शौरूम में दिनदहाड़े हुई करोड़ों की डकैती की वारदात का 15 दिन बाद भी खुलासा नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि यदि एक सप्ताह में डकैती का खुलासा नहीं हुआ तो इस मामले को देहरादून में बड़े स्तर पर उठाने पर विचार किया जाएगा। हरीश रावत ने यह भी कहा कि यदि सरकार ने नगर निकाय चुनाव को और टालने का प्रयास किया तो कांग्रेस कड़ा विरोध करेगी। प्रैसवार्ता के दौरान विधायक रवि बहादुर, पूर्व विधायक रामयश सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राव आफाक अली, किरणपाल बाल्मिीकि, संतोष चौहान, अशोक शर्मा, महेश प्रताप राणा, अनिल भास्कर, मनीष कर्णवाल, सीपी सिंह, हिमांशु बहुगुणा, हाजी नईम कुरैशी, मकबूल कुरैशी, विकास सिंह, यशवंत सैनी, सुनील कुमार सिंह, कैलाश प्रधान, फुरकान अली एकडवोकेट, तीर्थपाल रवि, आरिफ, छम्मन पीरजी, विमला पांडे, सुहेल अख्तर सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Share
error: Content is protected !!