
मनोज सैनी
हरिद्वार। विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में बीएचईएल में 05 जून से 04 जुलाई तक “पर्यावरण माह” मनाया जा रहा है। इसके अंतर्गत बीएचईएल के प्रदूषण नियंत्रण अनुसंधान संस्थान (पीसीआरआई) तथा स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं पर्यावरण विभाग (एचएसई) द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने संबंधी जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। बीएचईएल हरिद्वार के महाप्रबंधक एवं प्रमुख श्री रंजन कुमार के दिशा-निर्देश में, उपनगरी के सेक्टर-एक व चार तथा शिवालिक नगर के पीठ बाजारों में यह अभियान चलाए गए।
जागरूकता अभियान का नेतृत्व कर रहे महाप्रबंधक (पीसीआरआई) श्री अमित श्रीवास्तव ने, बीएचईएल हरिद्वार के उच्च प्रबंधन का संदेश साझा करते हुए, सभी से सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने की अपील की। उन्होंने कहा कि हमें सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग को बंद करना चाहिए, जिससे हमें और हमारी आने वाली पीढ़ियों को एक स्वच्छ, स्वस्थ और प्लास्टिक प्रदूषण मुक्त पर्यावरण मिल सके।
इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक (एचएसई) श्री अनिल कुमार कटारिया, अपर महाप्रबंधक (एचआरडीसी) श्रीमती गुंजन शुक्ला सहित पीसीआरआई, एचएसई तथा बीएचईएल नगर प्रशासन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
More Stories
डीएम ने रोका 5 लापरवाह अधिकारियों का वेतन। कहा जन समस्याओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही व लेटलतीफी बर्दाश्त नहीं।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के रूप में एक ही नामांकन से महेंद्र भट्ट की दोबारा ताजपोशी तय।
6 लाख के नकली नोटों के साथ गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार, 5 की तलाश जारी।