Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

मानसून की पहली बारिश में गंगा में पत्तों की तरह बही गाड़ियां।

मनोज सैनी

हरिद्वार। मानसून की पहली बारिश में ही धर्मनगरी हरिद्वार से  हैरान करने वाली तस्वीरें सामने आ रही है, जहां गंगा जी में पत्तों की तरह लग्जरी गाड़ियां बहती हुई जा रही हैं।

गंगा में बहती हुई गाड़ियों को देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। बताया जा रहा है कि गाडियां किसी पार्किंग से बहकर हर की पैड़ी पहुंची हैं। हर की पैड़ी में बहकर आई गाड़ियों को देख स्थानीय तैराक इन गाड़ियों की छत पर बैठ गए। जिनको देखकर लोगो का जनसैलाब उमड़ पड़ा। और लोगों ने पुल से रिल्स और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। इस खौफनाक मंजर को देखकर हर कोई आश्चर्यचकित हैं।

साथ ही बताया जा रहा है कि हरिद्वार में मॉनसून की पहली बारिश से ही खड़खड़ी श्मशान घाट के पीछे सूखी नदी में काफी बड़ी मात्रा में पानी आ गया। पानी का बहाव इतना तेज था कि सूखी नदी में खड़े वाहन एक-एक करके बहने लगे।

बारिश का पानी धीरे-धीरे वाहनों को भी गंगा नदी में अपने साथ ले जाने लगा। इन वाहनों में कारें, डम्पर और बसें शामिल थीं। हर ओर गाड़ियां पानी में बहती नजर आ रही थीं।

Share
error: Content is protected !!