Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

कांग्रेसजनों ने किया चुनाव आयोग का पुतला दहन, कहा वोट चोरी नही चलेगी।

इलेक्शन कमीशन भाजपा का एजेंट: फुरकान अहमद
जनता के मुद्दे उठाएगी कांग्रेस: अनुपमा रावत

ब्यूरो

रुड़की। महानगर जिला कांग्रेस कमेटी रुड़की के अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी एडवोकेट के नेतृत्व में ओर पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुल्किराज सैनी की अध्यक्षता में चुनाव आयोग का चंद्रशेखर चौक पर पुतला दहन किया गया। बता दें कि विगत दिनों नेता विपक्ष राहुल गांधी द्वारा देश के विभिन्न राज्यों में जिस प्रकार से चुनाव आयोग द्वारा वोटो में भारी हेरा फेरी की गई थी उसको लेकर प्रेस के माध्यम से जनता को बताया गया था। चुनाव आयोग के इस कारनामे से जन जन में आक्रोश है और कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा एवं राष्ट्रीय प्रभारी शैलजा जी ओर सुरेन्द्र शर्मा जी के निर्देश अनुसार आज जिला कांग्रेस कमेटी रुड़की महानगर द्वारा पुतला दहन किया गया और चुनाव आयोग के खिलाफ जबरदस्त नारेबाज़ी करते हुए पुतला दहन किया गया।
इस अवसर पर राजेंद्र चौधरी एडवोकेट ने कहा कि चुनाव आयोग का गठन ही भारत के प्रत्येक नागरिक की मतदान प्रक्रिया को सरल, पारदर्शी बनाने ओर मतदान करने के संवैधानिक अधिकार को संरक्षण देने के लिए किया गया था लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण से चुनाव आयोग अपने दायित्व को सही तरीके से नहीं कर रहा है और देश में कहीं अपने द्वारा जारी किए गए मतदान पहचान पत्र एवं आधार को स्वीकार कर मतदाताओं की सूची में बढ़ोतरी की जा रही है तो दूसरे राज्यों में अपने स्वयं के जारी किया मतदान पहचान पत्र एवं आधार कार्ड को स्वीकार नहीं करते हुए लोगों को वोट देने के अधिकार से वंचित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वोट चोरी नहीं चलेगी।
कलियर विधायक फुरकान अहमद ने कहा कि बहुत दुख की बात है कि चुनाव आयोग जिसे आम आदमियों की मत अधिकार की सुरक्षा करनी थी वह भाजपा का एजेंट बनकर काम कर रहा है और भाजपा के इशारे पर लोगों की वोट काटने और बढ़ाने का काम किया जा रहा है जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

हरिद्वार ग्रामीण की विधायक अनुपम रावत ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जनता के लिए संघर्ष करती रहेगी वोट देना प्रत्येक नागरिक का संवैधानिक अधिकार है जिसका संरक्षण करने का दायित्व चुनाव आयोग का होना चाहिए था लेकिन आम जनता के हितों की लड़ाई कांग्रेस लड़ती रहेगी और चुनाव आयोग की मनमर्जी नहीं चलने देगी।

इस अवसर पर पूर्व राज्य मंत्री राव शेर मोहम्मद,प्रदेश महामंत्री राजकुमार सैनी, विकास त्यागी आदि ने भी संबोधित किया।पुतला दहन कार्यक्रम में मंगलोर के पूर्व पालिका अध्यक्ष इस्लाम चौधरी, छात्र संघ जिला अध्यक्ष आशीष चौधरी, महिला अध्यक्ष यास्मीन खान, पूर्व पार्षद संजय गुड्डू, वैभव सैनी, अतिन कौशिक, सिन्हा,प्रणय प्रताप, मदनपाल भड़ाना, मनफेत अली ,ईशा त्यागी, विजय पाल सिंह,डॉ अता उर रहमान, फरमान खान,हिमांशु चौधरी , गुल्लू तेवड़ा,अज्जू गाड़ा ,अनस आलम डॉक्टर हरविंदर सिंह राजा चौधरी उम्मीद गाजी अभय सिंह सैनी, मोहसिन गॉड, राव कलीम खान,मकसूद हसन राहुल सैनी, अमित कुमार सुनहरा,जाकिर हुसैन सुशील कश्यप डॉ मीर अहमद,गुलफाम खान गुल्लू ,विशाल सहगल, नवीन जैन, वीरेन्द्र राजपूत, आदेश सैनी , जाकिर, नसीम अहमद , पप्पू पीर जी जैदी भाई, सुभाष चंद्र शर्मा, डॉ जय कुमार शर्मा, जेके शर्मा जी, मास्टर कुर्बान, मोनू सैनी,नीरज अग्रवाल सचिव जिला नीरज सैनी, रिजवान अहमद ब्लॉक अध्यक्ष, सभासद शहाबुद्दीन राणा,जसविंदर सिंह जस्सी मिंटू कुमार, मिंटू प्रधान , अजय भाई,शाहरुख गॉड फरजाना खातून आदि उपस्थित थे।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!